तेलंगाना:–सीरवी समाज के होनहार प्रतिभा
मानस सीरवी सुपुत्र श्रीमती कमला देवी/ भेराराम जी परिहारिया सुपौत्र गोमती देवी/घीसाराम जी परिहारिया बेरा समदड़ा कतिरिया गांव देवली कलां
वर्तमान में निवास शाबाद तेलंगाना राज्य
भविष्य का लक्ष्य तय करते हुए कड़ी मेहनत और लगन से तेलंगाना 10th बोर्ड में 87 %*अंक प्राप्त किया। परिक्षा परिणाम में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर गांव, परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। बेटा मानस सीरवी को सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाइट परिवार की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। ऐसे बेटो पर हमें गर्व है
तेलंगाना:–मानस सीरवी सुपुत्र श्रीमती कमला देवी/ भेराराम जी परिहारिया 10th बोर्ड में 87 %*अंक प्राप्त किया
