तमिलनाडु:- सीरवी समाज की होनहार प्रतिभाशाली बिटिया सुनीता चौधरी ने CBSE वाणिज्य वर्ग में 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतिभा का संक्षिप्त परिचय:-
पिता रूपचंद जी सोलंकी माता शांता देवी
गौत्र सोलंकी
वर्तमान कल्लाकुरुची (तमिलनाडु)
मरुधर भेरूघाट, पाली।
सच्ची लगन और मेहनत से बेटी सुनीता ने CBSE वाणिज्य वर्ग में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने परिवार, समाज और गांव का नाम रोशन किया। प्रतिभाशाली बिटिया को सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम वेबसाइट परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मां आईजी से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
वेबसाइट:-सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम
तमिलनाडु:- सीरवी समाज की होनहार प्रतिभाशाली बिटिया सुनीता चौधरी ने CBSE वाणिज्य वर्ग में 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
