सीरवी समाज गौरव/तमिलनाडु
समाज की होनहार प्रतिभा *रविन्द्र लेरचा* ने कक्षा 10वीं में *88.40 प्रतिशत* अंक हासिल कर किया परिवार एवं समाज का नाम रोशन।
प्रतिभा का संक्षिप्त परिचय:-
पिता श्री नाथुरामजी लेरचा
माता सेमादेवी , गौत्र लेरचा
वर्तमान में पांडिचेरी (तमिलनाडु)
मरुधर में गांव राजादण्ड तहसील जैतारण जिला ब्यावर राजस्थान,
ने अपनी कठीन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षणिक खूबी का परिचय देते हुए कक्षा 10वीं में *88.40 प्रतिशत* अंक हासिल कर किया परिवार एवं समाज का नाम रोशन।
ऐसी होनहार प्रतिभा रविन्द्र लेरचा को *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम* की ओर से बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
मां आइजी से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं।