डॉ अरविंद सीरवी जी सुपुत्र श्रीमान हीरालाल जी सीरवी मरूधरा में सुगलिया मारवाड़ जंक्शन वर्तमान चिंबली पुणे निवासी को NIPER (राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान एस.ए.एस नगर) मोहाली के फार्मास्यूटिक्स विभाग से PhD की उपाधि प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। यह उपलब्धि आपके ज्ञान, मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है। आपने कठिन परिश्रम से इस मुकाम को हासिल किया है और आपने न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आपकी यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
हम कामना करते हैं कि आपका करियर इसी तरह सफलता की नई ऊंचाइयों को छूता रहे। आने वाले समय में आपकी रिसर्च और नवाचार से फार्मास्यूटिक्स क्षेत्र में नए आयाम जुड़ें। आपकी लगन और मेहनत आपको हर चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाएगी और आपके भविष्य में अपार सफलताएँ हासिल होंगी।
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।