/कर्नाटक/बेंगलुरु/. अन्नापुर्णेशवरी नगर समाज के होनहार प्रतिभा गीरीश K पंवार सुपुत्र माता श्रीमती किरण देवी पिता कैलाश जी पंवार सीरवी। मूल निवासी_बेरा समन्दड़ा गांव हरियामाली त.सोजत_जिला पाली वर्तमान निवास_बेंगलुरु, कर्णाटक। गीरीश पंवार ने भविष्य का लक्ष्य तय करते हुए कड़ी मेहनत और लगन से कर्णाटक 12 वीं PUC परीक्षा परिणाम में 87% अंक प्राप्त किया। परिक्षा परिणाम में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर गांव, परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। बेटा गीरीश पंवार को बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। ऐसे बेटो पर हमें गर्व है।प्रस्तुति/ चौथाराम पंवार
कर्नाटक/बेंगलुरु/. कर्णाटक 12 वीं PUC परीक्षा परिणाम में 87% अंक प्राप्त किया समाज के होनहार प्रतिभा गीरीश K पंवार सुपुत्र माता श्रीमती किरण देवी पिता कैलाश जी पंवार सीरवी
