उषा सीरवी सुपुत्री श्री भंवरलालजी काग मरुधर मे बेरा भडेट गांव देवरिया तहसील जैतारण जिला पाली राजस्थान वर्तमान मे जगलूर दावनगेरे कर्नाटक !
होसलों की उड़ान मे कितनी भी बाधाएँ क्यों ना हो होसलों द्वारा उड़ान कायम रहती ही हे । कर्नाटक उषा सीरवी सुपुत्री श्री भंवरलालजी काग ने कर्नाटक बारहवीं बोर्ड काॅमर्स ग्रुप परीक्षा मे 94% अंक श्री एम विश्वरैया प्री युनिवर्सिटी काॅलेज दावनगेरे से प्राप्त करके सीरवी समाज व अपने माता पिता एवं गुरुजनों का नाम गौरवान्वित किया। उषा सीरवी ने कहा की मे आगे ओर इससे अच्छी मेहनत व लग्न से शिक्षा ग्रहण करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बन कर समाज व देश मे सेवाएं देना चाहिए हू । हम माताजी से कामना करते हे की आपकी हर वो इच्छा पुरी हो जो आप अपने जीवन मे करना चाहिए हो व जीवन में आगे बढना चाहिए हो !
उषा सीरवी को सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम परिवार की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई एवं आपके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं !