धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी का मैसूरु में हुआ भव्य स्वागत

धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी का मैसूरु में हुआ भव्य स्वागत

मैसूरु/स्थानीय महावीर नगर स्थित कर्नाटक सीरवी समाज द्वारा आईमाता मंदिर में शनिवार को आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं। धर्मगुरु ने आई माता मंदिर में पूजा अर्चना कर आरती की।
इसके बाद उपस्थित सीरवी परिवारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के इतिहास में आईमाता का धर्म रथ भेल दक्षिण भारत में प्रथम बार मैसूरु में आगमन हुआ था, उसके बाद हर प्रान्त में आज धर्म रथ पहुँचकर अपने धर्म का प्रचार एवं माताजी द्वारा बताए गए 11 नियमों का प्रचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म के प्रति जागरूक करना चाहिए और रोजाना नजदीकी आईमाता बडेर जाकर आई माता का आशीर्वाद लेना चाहिए। साथ ही समाज के पदाधिकारियों ने धर्मगुरु का सम्मान किया व नजराना पेश किया। इस अवसर पर कर्नाटक सीरवी समाज के कोटवाल हेमाराम मुलेवा, अध्यक्ष ओगड़राम हाम्बड़, उपाध्यक्ष अबाराम चोयल, सचिव अमराराम बर्फा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, सलाहकार राजेंद्र हाम्बड़, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष जयराम चोयल, महिला मंडल की अध्यक्षा लीलादेवी सहित बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। मंच का संचालन भैराराम सौलंकी व मंगलाराम काग ने किया।

Recent Posts