सीरवी समाज के होनहार प्रतिभा ललित सिन्दड़ा
पिता: श्री राजारामजी जी सिन्दड़ा
माता: श्रीमती मंजू देवी
मरुधर में गांव गुड़ा दुर्जन तह. मारवाड़ जंक्शन (पाली) राज.
वर्तमान: देवरचिक्कनहल्ली, बैंगलोर
ने “अभिप्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान की खोज में नवोन्मेष”
द्वारा अयोजित विज्ञान एवं तकनीकी पर आधारित राष्ट्रिय स्तरीय “इंस्पायर अवार्ड” में भाग लिया एवं अपनी नवप्रवर्तक तथा रचनात्मक सोच का परिचय देते समाजिक जरूरतों की पूर्ति हेतु विज्ञान एवं तकनीकी पर आधारित अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इंस्पायर अवार्ड के विजेता बने जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा 10,000 की राशि देकर सम्मानित किया।
प्रतिभावान बालक ललित वर्तमान में कक्षा 10वीं में अध्यंतर हैं एवं आगे के शैक्षणिक सफर में विज्ञान विषय चयन करेंगे,
तकनीकी के इस दौर में प्रतिभा ललित की रूचि गौरवपूर्ण एवं प्रसन्नीय हैं।
इस उपलब्धि पर प्रतिभा ललित सिंदड़ा को *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम* परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां, माताजी से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं
प्रेषक:
*सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम*