श्री आईमाताजी धाम, बिठुड़ा पिरान भव्य भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह

श्री सिद्धी शक्तिपीठ श्री आईमाताजी धाम, बिठुड़ा पिरान भव्य भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह में “सीरवी समाज सेवा समिति, चाणोद” द्वारा ऐतिहासिक पदयात्रा संघ (श्री आईमाताजी वडेर चाणोद से श्री सिद्धी शक्तिपीठ श्री आईमाताजी धाम बिठुडा पिरान)का आयोजन:—

भक्ति, श्रद्धा और अपार उत्साह का अनूठा संगम बना श्री सिद्धी शक्तिपीठ श्री आईमाताजी धाम, बिठुड़ा पिरान में आयोजित भव्य भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह। इस पुनीत अवसर पर सीरवी समाज सेवा समिति, चाणोद के तत्वाधान में श्री आईमाताजी वडेर, चाणोद से लेकर बिठुड़ा धाम तक एक दिव्य एवं विशाल पैदल यात्रा संघ का आयोजन किया गया, जिसमें अपार श्रद्धालुजन आईमाताजी के जयकारों के साथ पदयात्रा में शामिल हुए।
यह पदयात्रा केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज की एकजुटता, आस्था और आईमाताजी के प्रति अपार श्रद्धा का प्रतीक बनी। हजारों की संख्या में बच्चे, प्रवासी युवा, बुजुर्ग एवं मातृशक्ति पूरे उत्साह और उमंग के साथ इस दिव्य पद संघ में सम्मिलित हुए। आईमाताजी के भजनों की गूंज, डीजे की भक्तिमय धुनें, आईभक्तगणों का जोश और भक्ति की लहर ने वातावरण को अलौकिक बना दिया। आईमाताजी, पिरोसा ,अखंड ज्योत और बिठुडा धाम के जयकारों के साथ आईभक्तों ने जब नृत्य करते हुए पदयात्रा पूरी की, तो मानो समस्त ब्रह्मांड में आईमाताजी की महिमा गूंज उठी।

बिठुड़ा धाम पहुंचने पर आईभक्तगणों का भावभीना स्वागत किया गया। श्री आईमाताजी के पावन दर्शन कर आईभक्तों ने अपने जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और मंगलमय भविष्य की कामना की। धर्मगुरु पिरोसा श्री गोपालसिंहजी परमार साहब के चरणों में वंदन कर, उनके सान्निध्य में आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।
इस ऐतिहासिक, भव्य एवं दिव्य यात्रा को सफल बनाने में सभी आईभक्तजनों का अथाह योगदान रहा। आईमाताजी की कृपा से समाज की एकता और भक्ति का यह संगम भविष्य में भी ऐसे ही पथप्रदर्शक बनेगा। श्री आईमाताजी के आशीर्वाद से यह यात्रा संघ मंगलमय और सफल हुई।

रमेश चौहान (कोटवाल)
-मीडिया प्रभारी (सीरवी समाज सेवा समिति, चाणोद)
-मीडिया प्रभारी (श्री आई माता वडेर विकास संस्था, बिठुडा पीरान)

Recent Posts