दिल से साधुवाद -जयपुर सीरवी समाज

*।।दिल से साधुवाद -जयपुर सीरवी समाज(१)।।*

 

 

किसी ने लिखा है कि :- “दीप निष्ठा का जले तो ‘आंधियां ‘बाधक नहीं होती, लगन हो मन में तो ‘मजबूरियां ‘ बाधक नहीं होती। हारते है वे लोग जिन्हें खुद पर विश्वास नहीं होता, पथिक पथ पर बढ़ते चले तो ‘दूरियां ‘बाधक नहीं होती।।”

 

उक्त भावों को साकार स्वरूप प्रदान किया जयपुर सीरवी समाज के उन सभी निष्काम कर्मयोगी जनों ने ।

जयपुर सीरवी समाज के श्रेष्ठ वंदनीय महानुभावों ने प्रदेश की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में समाज की होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा जगत में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने तथा उन्हें अपने राज्य के सबसे बड़े शिक्षा हब गुलाबी नगरी में आवासीय सुविधा उपलब्ध हो,इसके लिए वर्ष 2011 में जयपुर शहर में आवास कर रहे सीरवी बंधुजन आदरणीय श्रीमान नंदाराम जी मुलेवा,मदनसिंह जी सिंदरा,भुराराम जी बरपा, जीवन प्रकाश जी सोलंकी,ओमप्रकाश जी मुलेवा,डावरराम जी मुलेवा,बाबूलाल जी सीरवी,रतनलाल जी परिहार,नथाराम जी गहलोत, देवाराम जी वरपा, मूलाराम जी वरपा (सीरवी केटर्स),पुनीत जी सीरवी,दुर्गाराम जी सोलंकी,नारायणलाल जी लचेटा,किशनाराम जी काग,कानाराम जी काग, छैलाराम जी हांबड़,नारायणलाल जी लचेटा,भीखाराम जी , हणुतराम जी वरपा,पुखराज जी मादावत,नारायणलाल जी काग,दुर्गाराम जी परिहार,राजाराम जी,मांगीलाल जी एडवोकेट और अन्य गणमान्य शिक्षाप्रेमी जनों ने मिलकर “अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन,राजस्थान जयपुर की स्थापना की।जिसका एक ही विजन – मिशन रहा कि जयपुर में समाज की होनहार प्रतिभाओं के आवासीय सुविधा के लिए “सीरवी छात्रावास” बने। आप सभी वंदनीय शिक्षाप्रेमी महानुभावों के सतत प्रयासों से वह सपना साकार हुआ और मांगयावास(मानसरोवर)जयपुर में चार प्लॉट जिनका कुल क्षेत्रफल 27603 वर्गफुट का भूखंड खरीदा और समाज के वंदनीय भामाशाहों के द्वारा किए गए अप्रतिम योगदान से उसकी रजिस्ट्री भी हो गई। जयपुर सीरवी समाज के सभी शिक्षाप्रेमी महानुभावों ने वर्ष 2018 को उक्त भूखंड पर “सीरवी हाउस” के नव निर्माण के लिए “अखिल भारतीय सीरवी छात्रावास ट्रस्ट जयपुर” की स्थापना की। जिसके अध्यक्ष श्रीमान नंदाराम जी मुलेवा ,सचिव श्रीमान मदन जी सिंदरा , कोषाध्यक्ष श्रीमान भुराराम जी,श्रीमान बाबूलाल जी उपाध्यक्ष एवं संपूर्ण वर्तमान कार्यकारिणी की विराट सकारात्मक सोच एवं प्रयासों से दिनांक 1 एवं 2 फरवरी को उक्त भूखंड पर “सीरवी हाउस” के नव निर्माण के लिए भूमि पूजन,शिलान्यास एवं वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरु आदरणीय दीवान साहब श्रीमान माधवसिंह राठौड़, विठोड़ा पिरोसा आदरणीय श्रीमान गोपालसिंह परमार और विजोवा पिरोसा आदरणीय श्रीमान नारायणसिंह जी परमार का शुभ आगमन ,उनका आशीर्वाद मिलना तथा धर्म गुरुओं के करकमलों से भूमिपूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम होना हर समाजी बंधुजन -बहनों को सुकून की अनुभूति कराने वाला रहा। सीरवी समाज के सामाजिक एकात्मकता और समरसता के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा। तीनों धर्म गुरुजनों का एक ही मंच से आशीर्वाद मिलने से जयपुर सीरवी हाउस प्रगति की नव बुंलदियों को छुएगा,ऐसा हमारा अगाध विश्वास है।

हम सब जयपुर सीरवी समाज के हर शिक्षाप्रेमी महानुभाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है जिनके श्रेष्ठ प्रयासों,विराट सकारात्मक सोच और विशाल सहृदयता से सामाजिक एकात्मकता और समरसता को नव पहचान मिली।

जयपुर सीरवी समाज के सभी महानुभावों ने मिलकर “सीरवी हाउस” के भूमि पूजन और शिलान्यास के कार्यकम में जो आवासीय,खानपान और आवाजाही की व्यवस्था की वह अति वंदनीय और प्रशंसनीय है।

संपूर्ण जयपुर सीरवी समाज को हमारा दिल से साधुवाद सा।

द्वारा : –

प्रवक्ता :–हीराराम गेहलोत प्रवक्ता

सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम।

Recent Posts