सीरवी समाज शमसाबाद बडेर में माही बीज महोत्सव कार्यक्रम में शाम 7:30 बजे को श्री आई माता की आरती व श्री बाबा रामदेव जी आरती और विशेष पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ । 8.30 बजे को सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक से एक बढ़कर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। पधारे हुए सभी भाई बन्धुओं व भक्त गणों ने बडे़ चाव से भोजन प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एयरपोर्ट cisf के कमाण्डर श्री सुगनाराम जी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण जी के साथ विशेष अतिथियों में श्री पुखराज जी सुथार उनकी धर्मपत्नी लीला देवी जी , श्री वेंकटेश गौड़ कलवाकोल, वकील श्रीनिवास सर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विजया जी ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
रात्रि 9:30 बजे को कवि सम्मेलन की शुरुआत हास्य कवि – श्री विजयसिंह विद्रोही ने अपने विशेष अंदाज मधुर वाणी में शानदार हास्य रस प्रस्तुत किया। साथ ही कवि सम्मेलन के सिरमौर वीर रस के राष्ट्रीय कवि सीरवी समाज की शान को बढाने वाले मुकेश जी मोलवा ने अपनी सुमधुर अमृत वाणी से राष्ट्र भक्ति, संस्कार और संस्कृति पर एक से बढ़कर एक शानदार कविताओं की प्रस्तुति दी।
माही बीज महोत्सव कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष-आशाराम गहलोत, सचिव – भोलाराम पंवार, उपाध्यक्ष १- चेलाराम काग, उपाध्यक्ष २-बाबूलाल पंवार, सहसचिव -नरेश परिहार, सलाहकार -भूराराम परिहार, हरिराम परिहारिया, रतनलाल बर्फा, जगदीश काग, शिक्षा समिति के अध्यक्ष- केसाराम काग, उपाध्यक्ष १- भेराराम परिहारिया, उपाध्यक्ष २- मांगीलाल सोलंकी, सचिव -भीकाराम काग, मीडिया प्रभारी-हेमंत काग, रमेश हाम्बड, तेजाराम चोयल, रमेश चोयल, सोहनलाल बर्फा, प्रकाश चोयल, रमेश पंवार, राजूराम परिहार, देदाराम परिहार, लच्छाराम मुलेवा, महिला मंडल मे उपाध्यक्ष२- गंगा देवी काग, सचिव – भारती परिहारिया ,सहसचिव – जमुना देवी बर्फा, सलाहकार -तीजा देवी गहलोत, पतासी देवी परिहार और पधारे हुए समाज के भाई बन्धुओं व माताओं-बहनों, बच्चों की महती उपस्थिति के साथ माही बीज महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ।