डॉ.संतोष सीरवी चोयल के वेटरनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई।
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा डॉ.संतोष सीरवी चोयल सुपुत्री श्रीमती मांगी देवी श्री गणेशराम जी सीरवी चोयल।
मूलनिवासी गांव खोखरा,तहसील सोजत सिटी, जिला पाली।
( हाल W/O बाबूलाल चौधरी, गांव, ऊन्दरथल , रानी स्टेशन ) राजस्थान
लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा में पूरे राजस्थान में प्रथम रेंक प्राप्त किया। वर्तमान में आप राजकीय पशु चिकित्सालय , दादाई में अपनी सेवाएं दे रही हैं।सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम परिवार की ओर से डाॅ. संतोष सीरवी को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।