डॉ.सूर्य प्रकाश सीरवी के वेटरनरी ऑफिसर में पूरे राजस्थान में 26वां स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई।
सीरवी समाज के होनहार प्रतिभाशाली डॉ.सूर्य प्रकाश सीरवी सुपुत्र श्री शंकरलाल जी सीरवी। मूलनिवासी बेरा खेड़ा ,गांव सारंगवास ,तहसील सोजत सिटी, जिला पाली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित BVSc &AH परीक्षा(वेटेरनरी ऑफ़िसर) काॅलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस बिकानेर से पूरे राजस्थान में 26 वां स्थान प्राप्त किया। वर्तमान में आप राजकीय पशु चिकित्सालय पाली में अपनी सेवाएं दे रही हैं।सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम परिवार की ओर से डाॅ. सूर्य प्रकाश सीरवी को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।
डॉ. सूर्य प्रकाश सीरवी की अब तक सराहनीय सेवाओं एवं उपलब्धियों पर एक नजर…..
सीवीएएस बीकानेर से बीवीएससी बैच 2007
सुमेरपुर पशु चिकित्सालय में 2013 से 2017 तक यूटीबी पशु चिकित्सक
पीजीआईवीईआर जयपुर में 2017-2019 में पशु पोषण में पीजी (स्वर्ण पदक विजेता)
टोंक में 2019-2021 में आरएसीपी परियोजना में परियोजना समन्वयक
कुशालपुरा पशु चिकित्सालय में 2021-2022 के दौरान यूटीबी पशु चिकित्सक
आरसीडीएफ पशु आहार संयंत्र पाली में 2022-2023 के दौरान सहायक प्रबंधक
आरसीडीएफ पशु आहार संयंत्र पाली में अब तक प्रबंधक
सारस आरसीडीएफ जयपुर में मुख्य पोषण विशेषज्ञ और सूत्रीकरण विशेषज्ञ
2000 से अधिक फील्ड सर्जरी की
पाली जिले में फील्ड परिस्थितियों में बड़े जुगाली करने वाले पशुओं में रक्ताधान करने वाले पहले फील्ड पशु चिकित्सक
https://www.facebook.com/share/p/cZPGhdmG7j6zpQpc/?mibextid=oFDknk