*बेंगलुरू/ सीरवी समाज गौरव अप*
सीरवी समाज के होनहार प्रतिभा *गौतम पंवार* ने अपने प्रथम प्रयास में CA फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया।
होनहार प्रतिभा *गौतम पंवार* का संक्षिप्त परिचय:
पिता: श्री बाबूलाल जी पंवार
माता: श्रीमति अमरी देवी
वर्तमान: एम एस पाल्या, बंगलुरू
मरुधर में चौधरियों की ढाणी, गांव आऊवा, तह. मारवाड़ जंक्शन (पाली)
ने अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपने प्रथम प्रयास में ही चार्टेड अकाउंडेड की अन्तिम परीक्षा को उत्तीर्ण कर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया, इस उपलब्धि पर *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम* परिवार की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
प्रतिभा के पिता श्री बाबूलाल जी जो कि एक साधारण व्यापारी हैं, ने बताया की गौतम अपनी विधालयी जीवन के दौरान विद्यालय में सदैव प्रथम रैंक के साथ प्रतिभाशाली रहा और CA बनने का सपना बनना अपने विधालयी जीवन के दौरान से ही सन्जोय हुए थे।
परिवार की विपरीत आर्थिक परिस्थितियों एवं अनुसंस्थानों के अभाव में प्रतिभा ने अपने इस दृढ़ लक्ष्य को हासिल किया तथा प्रतिभा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं मित्रबंधुओ को दिया।
इस महान उपलब्धि पर होनहार प्रतिभाशाली युवा गौतम पंवार को *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम* की ओर से बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं, केसर दायनी मां आइजी से प्रार्थना की माताजी आपको उन्नति, प्रगति के साथ सत्य एवं अहिंसा के पथ पर सदैव त्वरित रूप से गतिमान रखें।
प्रस्तुती/कानाराम सीरवी (गुड़ा दुर्जन)
वैबसाइट: *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम*