दिनांक 19 जून 2023 को श्री आईमाताजी की पावन धरा बिलाड़ा से भारतीय प्रशासनिक सेवा 2023 परीक्षा में 171 वी रेंक के साथ चयनित सीरवी समाज की पहली महिला सुश्री सानिया सीरवी ने सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम मीडिया प्लेटफार्म पर आयोजित कार्यक्रम आपके विचार समाज के हित मे, शिरकत की, सुश्री सानिया सीरवी के कल अपने मूल गाँव अटबड़ा मे आयोजित अभिनंदन समारोह के पश्चात टीम सदस्यो से भेंट पर इंटरव्यू देने पर सहमति बनी, कार्यक्रम का संचालन सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम प्रवक्ता धन्नाराम राठौड़ एव सहप्रवक्ता चंद्रसिंह राठौड़ ने किया, उन्होंने सानिया जी के जीवन चरित्र , शैक्षिक उपलब्धियों , सफलता पूर्व अपने सँघर्ष को मंच के समक्ष बया किया, उन्होंने अपने साक्षात्कार में युवा पीढ़ी को उचित मार्गदर्शन ओर अपने अनुभव साझा किए! इस अवसर पर सानिया जी के माता पिता सहित टीम सदस्य महेंद्र मेरावत, चिमन प्रकाश पँवार, तुलछाराम काग, महेंद्र राठौड़, जितेंद्र राठौड़ आदि उपस्थित रहे! कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम फेसबुक पेज ओर you tube चेनल पर प्रसारित किया गया ! 🙏