सीरवी समाज गौरव/राजस्थान
*प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्या भूमि राणावास में टॉपर रही सीरवी समाज की प्रतिभाए।।*
समाज की होनहार प्रतिभा *खुशबू पंवार* ने कक्षा 10वीं बोर्ड में *85.67 प्रतिशत* अंको के साथ *कक्षा प्रथम स्थान* प्राप्त कर किया परिवार एवं समाज का नाम रोशन।
होनहार प्रतिभा *खुशबू पंवार* का संक्षिप्त परिचय:
पिता: श्री वोरारामजी पंवार
माता: श्री तीजा देवी
गौत्र: पंवार
गांव राणावास तहसील मारवाड़ जंक्शन जिला पाली (राज.)
राजस्थान बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम में श्री श्री सुमिति शिक्षण संस्थान से प्रतिभा खुशबू पंवार ने अपनी कठीन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षणिक खूबी का परिचय देते हुए *85.67 प्रतिशत* अंक हासिल कर कक्षा में प्रथम तथा विद्या भूमि राणावास में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय एवं समाज का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम* की ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां। आपके पिता श्री वोरारामजी राणावास में एक व्यापारी हैं। प्रतिभा ने आगे विज्ञान विषय का चयन करने का निर्णय अपने स्वयं के विवेक से लिया हैं।
केसर दायनी मां आइजी से आपकी उन्नति एवं प्रगति की प्रार्थना के साथ आपको उज्जवल भविष्य की कामनाएं।
*आप सभी अभिभावकों से अनुरोध हैं की आप अपने बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हे हर संभव मदद करे व प्रोत्साहित करते रहे।*
वेबसाइट: *सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम*