सीरवी समाज गौरव/राजस्थान
*प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्या भूमि राणावास में टॉपर रही सीरवी समाज की प्रतिभाए।।*
समाज की होनहार प्रतिभा *करुणा मूलेवा* ने कक्षा 10वीं बोर्ड में *92.33 प्रतिशत* अंक के साथ पूरे *राणावास में प्रथम स्थान* प्राप्त कर किया समाज एवं परिवार का नाम रोशन।
होनहार प्रतिभा करुणा मूलेवा का संक्षिप्त परिचय:
पिता: श्री बुधारामजी मूलेवा
माता: श्री शायरी देवी
गौत्र: मुलेवा
बेरा सुगालिया गांव राणावास तहसील मारवाड़ जंक्शन जिला पाली (राज.)
राजस्थान बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम में श्री मरुधर केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रतिभा करुणा मूलेवा ने अपनी कठीन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षणिक खूबी का परिचय देते हुए *92.33 प्रतिशत* अंक हासिल कर *विद्या भूमि राणावास में प्रथम स्थान एवं विद्यालय में प्रथम स्थान* प्राप्त किया कर अपने विद्यालय, परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम* की ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
होनहार प्रतिभा करुणा मूलेवा ने बताया की बिना कोचिंग, ट्यूशन का सहारा लिए, विद्यालय में गुरुजनों द्वारा पढ़ाए गए पाठ्यक्रम को ही कठिन मेहनत से स्वत: अध्ययन कर इस मुकाम को हासिल किया।
प्रतिभा ने अपने इस परिणाम का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ माता पिता को दिया।
सीरवी समाज गर्व महसूस करती हैं आप जैसी होनहार बेटियों पर, समाज को पूरी उम्मीद हैं की आप जैसी बेटियां आगे भविष्य में अपने परिवार एवं समाज के बड़े सपने साकार कर समाज के युवाओं की प्रेरणास्रोत बनेगी।
केसर दायनी मां आइजी से आपको उत्तम स्वास्थ एवं दीर्घ आयु के साथ सत्य के पथ पर उन्नति के त्वरण से गतिमान रखे तथा आपके होंसलो को लंबी उड़ान देवे व आपके सपनों को पूरा करे, इसी प्रार्थना के साथ आपके उज्वल भविष्य की कामनाएं। आपके पिता श्री बुधारामजी भी धन्यवाद के पात्र हैं की आपने तमाम विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद भी अपनी प्रतिभावान बेटी करुणा को हर संभव मदद एवं प्रोत्साहित किया।
एक बार पुनः आपको एवं आपके परिवार को बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
*स्कुली बच्चों का परिणाम ही उनके एक साल की मेहनत है, छात्र छात्राओं का गौरव और सम्मान परिवार एवं समाज में काफी महत्व होता है इसलिए उन्हे हर संभव मदद कर प्रोत्साहित करते रहे।*
वेबसाइट: *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम*