12वीं के बाद मजबूत भविष्य की नींव
✍️ लेखक : कानाराम सिरवी (गुड़ा दुर्जन)
जैसा की हम सब जानते हैं 10वी से 11वी में कैरियर विकल्प या विषय चयन में कोई विशेष उलझन नहीं रहती हैं, लेकिन 12वी के बाद बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं।
12वीं उत्तीर्ण करने के बाद किसी भी छात्र के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर शुरू हो जाता है। 12वीं की परीक्षा के बाद ही छात्रों द्वारा चुना गया मार्ग उनका जीवन निर्धारित करता है ऐसे में छात्रों को अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए सही कोर्स चुनना आवश्यक रहता है। ऐसे में सही मार्गदर्शन के माध्यम से वे अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।
12वीं पूरी कर लेने के बाद कुछ ऐसी बातें भी होती है जिनको ध्यान में रख कर चला जाये तो कोर्स और कॉलेज दोनों चुनने में आसानी हो जाती है इन छोटी छोटी बातो का अगर पता हो तो सफलता के ज्यादा रास्ते खुल सकते हैं। क्यूंकि उचित चयन ही आधी सफलता के बराबर होता हैं।
आज के टाइम में आप किसी भी क्षेत्र में चले जाइये सब तरफ़ कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। सभी क्षेत्रों में सीमित मात्रा में ही प्रवेश मिलता है। 12th के बाद किसी भी कॉलेज में चले जाओ वहां सीमित मात्रा में ही प्रवेश मिलता है, क्योंकि प्रतिद्वंदी की संख्या ज्यादा है।
आप भले ही बहुत प्रतिभा या क्षमता युक्त हों, मेरिट हों, लेकिन कई बार सब कुछ पास होने के बावजूद भी मनचाहे कोर्स या कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता। इसके लिए जरूरी है 12th के बाद की एक अलग योजना बना कर रखें।
आप सबसे पहले अपनी पसंद को प्राथमिकता दें और यह सुनिश्चित करें कि आप किस विकल्प में अच्छा प्रदर्शन कर सकतें हैं। अगर आप रचनाशील हैं तो विज्ञापन, फैशन, डिज़ाइन जैसे कोर्स चुन सकते हैं और अगर आपका दिमाग विश्लेषणात्मक है, तो आपके लिए इंजीनियर या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र बेहतर रहेंगे। यहां बहुत सारे विशेषज्ञ कोर्स भी है जिन्हें कर के आप अपने भविष्य को उज्वल बना सकते हैं। 12th के बाद छात्र जब भी किसी खास कोर्स में जाने की सोचे तो एक बात स्पष्ट रखें कि उस कोर्स को चुनने में उनका मकसद क्या है।
👉कोर्स चुनते समय 3 बातों का ध्यान अवश्य रखें।
1.अपनी पसंद, रुचि, क्षमता के आधार पर ही विषयों और कोर्स को चुने। कभी भी दूसरों की नकल न करें कि मेरे मित्रों ने ये कोर्स चुना में भी यही करता हूं। क्योंकि हर छात्र का लक्ष्य, प्रतिभा और रुचि अलग होती है।
2.किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले आप अपना स्वमूल्यांकन करें। आप खुद में देखें कि आप किस क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं। जितनी भी आपकी रुचियाँ है उन सभी की लिस्ट बनाये। ओर यह तय करें कि इस लिस्ट में आप किन विषयो ओर क्षेत्र में ज्यादा मन लगा सकते हैं। और फिर उन में आगे बढे ओर पूरी मेहनत करें।
3. अपने कोर्स के चयन से पहले एक बार अपने परिवार की आर्थिक परिस्तिथि को मध्य नजर लाए हालांकि हमारा समाज हर संभव प्रयास कर रहा हैं की विधार्थियों को आगे बढ़ने में उनकी आर्थिक परिस्थिती बाधा न बने।
👉 *12th के बाद विकल्पों की खोज* 👇👇
पहले विज्ञान विषय के छात्रों के पास सिर्फ मेडिकल या इंजीनियरिंग के विकल्प होते थे, लेकिन अब वह दौर नहीं रहा। आज आपके बाहरवीं के बाद क्या करना चाहिए विषय को लेकर विकल्पों की भरमार है। जैसे विज्ञान के छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग के इलावा बॉयोटेक्नोलॉजी, बायो इंजीनियर, फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनलथेरेपी, मेडिकलट्रांसक्रिप्शन, जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसी तरह 12th के बाद आर्ट्स वाले बिजनेस या होटल मैनेजमेंट कोर्स कर रेटलिंग, हॉस्पिटालिटी, टूरिज्म इंडस्ट्रीज का हिस्सा बन सकते हैं। जो लोग रचनाशील हैं, वे फैशनडिजाइनिंग, मार्केटिंग, स्टाइलिंग का कोर्स कर सकते हैं। और भी बिषय हैं जिनमे बहुत से विकल्प हैं 12th के बाद आप अपने विषयो के साथ जितने भी विकल्प हैं उनके बारे में जानकारी प्राप्त करें कि जितने भी विकल्प है आप उनमे कितना आगे जा सकते हैं और कितना कमा सकते हैं कितना अपना भविष्य रोशन कर सकते हैं।
👇 *विभिन्न विषयों के कोर्स की सूची* 👇
🔰 𝐀𝐑𝐓𝐒🔰
जिन छात्रों के मन मे हमेशा ये सोच रहती है कि उन्होंने आर्ट्स का सब्जेक्ट ले कर गलती कर दी, अब क्या करूँ क्योंकि आर्ट्स की बजाए मेडीकल, नॉन मेडीकल या कामर्स में कैरियर के अधिक अवसर हैं तो आप गलत हैं। आर्ट्स के छात्र भी अपना करियर बहुत अच्छा बना सकते हैं आपको बस अपनी रुचि नीचे दिए गए कोर्सों की लिस्ट के अनुसार बनानी होगी। ये कोर्स भी आपको बहुत आगे ले जा सकते हैं जो आपको अच्छे कैरियर प्रदान करेंगें।
👉इतिहास में बी.ए (B.A in History)
👉बैचलर इन सोशल वर्क ( bachelar in social work)
👉बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Design)
👉BJMC- बैचलर ऑफ जॉर्नलिसम एंड मास कम्युनिकेशन (Bachelor of journalism and mass communication)
👉बी.ए + एलएलबी (Law course)
👉बीएफडी-बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग (BFD- Bacholer of fashion desinging)
👉बीएसडब्ल्यू- बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW- Bchelor of social work)
👉बिटीटीएम- बैचलर ऑफ ट्रेवल एंड टूरिजम मैनजमेंट
(BTTM- bachelor of travel and turijam management)
👉बीबीए- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA- Bachelor of bussiness administration)
👉बीएमएस- बैचलर ऑफ मैनजमेंट साइंस (BMS- Bachelor of management science)
👉बीईएम- बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (BEM- Bachelor of event management)
👉बीएफएम- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (BFM- bachelor of fine art)
💎 *12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स* 💎
डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग
डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
⏩ *आर्ट्स की प्रवेश परीक्षाएं* ⚡
कला और मानविकी विषयो में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) हमेशा से ही प्राथमिक संस्थान रहा है। इसके अतिरिक्त कला और मानविकी के क्षेत्र में प्रवेश परीक्षा हेतु निम्न संस्थान अग्रणी है :-
👉बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा (BHU UET)
👉जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE)
👉शारदा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (SUAT)
👉IIT मद्रास हुमानिटीज़ और सोशल साइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन (HSEE)
👉इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद एंट्रेंस एग्जाम
👉दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET)
👉सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET)
👉इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (IPUCET)
👉TISS बैचलर्स एडमिशन टेस्ट
🔰𝐂𝐎𝐌𝐌𝐄𝐑𝐂𝐄🔰
Commerce भी एक बहुत अच्छा subject है जिसमें वित्तिय और प्रबंधन के कोर्स आते हैं। 10वीं के बाद आप commerce को चुन सकते हैं और अगर आपको science में रुचि नहीं है और गणित में है तो आप commerce के साथ गणित को शामिल कर सकते हैं। वाणिज्य में निम्नलिखित कोर्स आते हैं।
👉B.Com (General)
👉B.Com (Hons.)
👉बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
👉बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
👉बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
👉बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
👉चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
👉कंपनी सेक्रेटरी (CS)
👉सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
👉कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
👉इसमें से B.Com LLB में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT परीक्षा पास करनी होगी.
💎 *12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स* 💎
👉डिप्लोमा इन फाइनेंशियल
👉डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
👉डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
⏩ *कॉमर्स वर्ग की प्रवेश परीक्षाएं* ✨
वाणिज्य के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले छात्र निम्न प्रवेश परीक्षाओ के माध्यम से कॉमर्स क्षेत्र में अपना बेहतर करियर बना सकते है।
👉कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT)
👉सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (Symbiosis’s SET Exam)
👉दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉइंट एडमिशन टेस्ट (DU JAT)
👉बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा (BHU UET)
👉जिंदल स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (JSAT)
👉इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीटुड टेस्ट (IPMAT)
👉नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
👉नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट फॉर मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS – NPAT)
👉जेवियर एंट्रेंस टेस्ट (Xavier’s Entrance Exam BMM/BMS Course)
👉इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (IPU CET)
👉राजशाही यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी (RUET)
👉लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल एलिजिबिलिटी एंड
👉स्कॉलरशिप टेस्ट (LPUNEST)
👉सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (SET)
🔰𝐒𝐂𝐈𝐄𝐍𝐂𝐄🔰
🧬 *PCB के कोर्स* 🧬
👉बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
👉बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
👉बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
👉बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
👉बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
👉बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
👉बीएससी इन एग्रीकल्चर
👉बी. फार्मा
👉बायोटेक्नोलॉजी
👉Bioinformatics
👉बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
👉माइक्रोबायोलॉजी
👉जेनेटिक्स
👉एनवायरनमेंटल साइंस
👉Forensic Science
👉नर्सिंग
👉बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)
ऊपर बताए गए कोर्स में से अगर आप MBBS, BDS, BHMS या BUMS करना चाहते हैं तो आपको इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए NEET एग्जाम पास करना होगा. फिर नीट के स्कोर के हिसाब से एडमिशन मिलेगा.
आप अगर 12वीं पीसीबी के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते है तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं. ये जॉब ओरिएंटेड कोर्स होते हैं. इसकी फीस और अवधि दोनों मुख्यत: कम होती है.
💊 *12th PCB के पैरामेडिकल कोर्स* 💊
👉बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
👉बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
👉बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
👉B.Sc. OTT (Operation Theature Technology)
👉बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
👉बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
👉बीएससी इन रेडियोग्राफी
👉बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
👉Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP)
👉बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी
👉बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
👉बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
👉बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी
⏩ *PCB की प्रवेश परीक्षाएं* ⚡
नीट (NEET UG)
नीट एमडीएस (NEET MDS)
एआईएपीजीईटी (AIAPGET)
एम्स पीजी (AIIMS PG)
नाईपर जेईई (NIPER JEE )
एनईईटी एसएस (NEET SS)
जिपमर बीएससी
जिपमर एमबीबीएस (JIPMER MBBS )
एम्स बीएससी (AIIMS B.Sc)
एफएमजीई (FMGE)
एम्स एमबीबीएस (AIIMS MBBS )
जिपमर पीजी
कंबाइंड पैरामेडिकल एंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस (NIMHANS)
🧲 *PCM के कोर्स* 🧲
👉बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
👉बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
NDA
👉बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
👉बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
👉मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
👉Railway Apprentice Exam (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)
आप को भी अगर 12वीं (PCM) के बाद इंजीनियरिंग करने का इरादा है तो आपको अभी से ही JEE Main की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही B.Tech में एडमिशन मिलता है.
आप अगर IIT में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको जेईई मेन के साथ-साथ जेईई एडवांस भी निकालना होगा.
⏩ *PCM की प्रवेश परीक्षाएं* ⚡
JEE Main
JEE Advanced
SAT
ACLAT
NCHMCT JEE
MRNAT(Manav Rachna)
CLAT
CUSAT
NIFT
BITSAT
VITEEE
💎 *12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स* 💎
👉डिप्लोमा इन फार्मेसी
👉डिप्लोमा इन नर्सिंग
👉डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
👉डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
👉डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
👉डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
👉डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
👉डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
👉डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
👉डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
👉डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स
_______💥_______
💻 *12th के बाद प्रमुख कंप्यूटर कोर्स* 🖱️
👉वेब डिजाइनिंग / वेब डेवलपमेंट
👉ग्राफिक डिजाइनिंग
👉डिजिटल मार्केटिंग
👉मोबाइल एप डेवलपमेंट
👉ई – अकाउंटिंग (taxation)
👉Tally ERP 9
👉साइबर सिक्योरिटी कोर्स
👉डाटा एंट्री ऑपरेटर
👉एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
👉बेसिक कंप्यूटर कोर्स
👉कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (CCC)
👉एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
👉कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
👉आईटीआई इन कंप्यूटर
👉सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
👉डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
🎖️ *12th के बाद डिफेंसी कोर्स*🎖️
👉नेशनल डिफेन्स अकाडेमी (एनडीए)
👉नौसेना अकाडेमी परीक्षा
👉भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES)
👉भारतीय नौसेना नाविकों की भर्ती
👉इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
इस आर्टिकल में आपको विभिन्न विषयों के बैचलर कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, प्रवेश परीक्षाएं, कंप्यूटर कोर्स, एवं डिफेंसी कोर्स के बारे में जानकारी दी गईं हैं, इसके बावजूद भी आपको किसी भी प्रकार की अस्पष्टता महसूस हो तो आप मेरे से संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क सूत्र: 8000029774