सीरवी समाज गौरव/ तमिलनाडू
सीरवी समाज के दो होनहार प्रतिभा,संदीप कक्षा 10वीं, 88.6 प्रतिशत अंक और सुनील कक्षा 12वीं, 94.4 प्रतिशत अंक हासिल करके किया समाज एवं परिवार का नाम रोशन।
प्रिताभाओं का संक्षिप्त परिचय:
पिता: श्री HB रमेश जी हाम्बड़
गौत्र: हाम्बड़
वर्तमान में चेन्नई
मरुधर में गांव चंडावल तहसील सोजल जिला पाली,
एक ही घर के दो होनहार बेटों ने अपनी कठीन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षणिक योग्यता का परिचय देते हुए बड़े बेटे सुनील हाम्बड़ ने CBSE बोर्ड से कक्षा 12वीं में 94.4 प्रतिशत अंक तथा छोटे बेटे संदीप हाम्बड़ ने CBSE बोर्ड से कक्षा 10वीं में 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर किया समाज एवं परिवार का नाम रोशन। इस उपलब्धि पर प्रतिभा *सुनील हाम्बड़ एवं संदीप हाम्बड़ को सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।*
होनहार प्रतिभा सुनील ने बताया कि अपने भविष्य मे कैरियर के लिए बीटेक की पढ़ाई करने की रुचि हेतू JEE mains का एग्जाम लिखा जिसमें 96.84% अंक हासिल किए,
वहीं संदीप में कक्षा 11 में वाणिज्य वर्ग चयन करने की रुचि बताई।
होनहार प्रतिभाओं को उज्जवल भविष्य की कामनाएं तथा मां आइजी से आपके सफल जीवन की प्राथनाएं।
पुनः आपको बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
वेबसाइट: *सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम*