तमिलनाडु/10वीं बोर्ड परीक्षा में
वर्षा सीरवी सुपुत्री श्री नारायण लालजी काग गांव निम्बैड़ा कलां तहसील रायपुर जिला ब्यावर, वर्तमान निवास कुंड्रतुर मेहता नगर, चैन्नई ने तमिलनाडु दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में कड़ी मेहनत एवं लग्न से 89.6 प्रतिशत अंक प्रात करने पर *”सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम”* वेबसाइट परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनेकानेक शुभकामनाएं।
*समस्त अभिभावकों से अनुरोध हे की बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हे हर संभव मदद करे व प्रोत्साहित करते रहे !*
*सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम*