कर्नाटक :- सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा सुश्री आशा राठौड़ सुपुत्री श्रीमती श्रवण देवी धर्मपत्नी श्री ओम प्रकाश राठौड़
सुपौत्री श्रीमती मोहिनी देवी धर्मपत्नी श्री उगमा राम राठौड़ मूलनिवास:- बुध सागर ( चांदावतों का नवोड़ा) बिलाड़ा, जिला-जोधपुर(राज.)
वर्तमान निवास – तुमकुर सिटी( कर्नाटक)ने कर्नाटक 10th बोर्ड में 93.28% अंक प्राप्त किए।परिक्षा परिणाम में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर परिवार, गांव और समाज का नाम रोशन किया है। बिटिया आशा राठौड़ को सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम वेबसाइट परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।ऐसी बेटियों पर हमें नाज़ है।
तुमकुर सिटी( कर्नाटक)ने कर्नाटक 10th बोर्ड में 93.28% अंक प्राप्त सुश्री आशा राठौड़ सुपुत्री श्रीमती श्रवण देवी धर्मपत्नी श्री ओम प्रकाश राठौड़
