तहसील मुख्यालय सुमेरपुर से लगभग 25 किमी दूर ढ़ोला और सांडेराव के मध्य मुख्य सड़क मार्ग से लगभग ढ़ाई किमी दूर पूरे भारतवर्ष में मंदिर निर्माण के सोमपुरा की बस्ती रुप में प्रसिद्ध गांव है *- बीरामी।*
बीरामी पंचायत मुख्यालय का गांव है,इस गांव में लगभग 2000 घर है, छत्तीस कौम की बस्ती में केवल जणवा और वागरी नहीं है बाकी सभी जातियों का यह घर है। जिसके चारों ओर केनपुरा, पुनाड़िया, पादरली, रानी गांव, दूदवर, वेनपुरा,आकदड़ा, खांगड़ी,बड़ली और धणा गांव आये हुए हैं।
*बीरामी में सीरवी समाज के लगभग 100 घर है जिनमें आधे में देवड़ा और आधे में परमार, परिहार लचेटा, राठौड़ और गहलोत यहां निवास कर रहे हैं।*
यहां पर श्री आई माताजी का बडेर पक्का एवं श्वेत मार्बल में भव्य बना हुआ है पास में सीरवी समाज का न्याति नौहरा फिलहाल पुराना है जिसका जिर्णोद्धार किया जाना प्रस्तावित है।
यहां पर श्री आई माताजी बडेर की *प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०६६ मिति जेठ सुदी नवमी सोमवार दिनांक 01 जून 2009* को श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब श्री माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई थी।
बीरामी में वर्तमान में *कोटवाल, जमादारी और पुजारी श्री सुजाराम जी मूलाजी देवड़ा ही थे, गांव की आम राय लेकर सर्वसम्मति से श्री पकारामजी केसाजी देवड़ा को कोटवाल बनाया गया*।आप सभी की सराहनीय सेवाएं समाज को मिल रही है।
यहां से *सरकारी सेवा में मात्र डाक्टर दिनेश जी हिम्मतजी देवड़ा तुर्भे नवी मुंबई* में अपनी सेवा दे रहे हैं।
*राजनीति में बीरामी से श्री कूपाराम जी केसाजी देवड़ा सुमेरपुर से पंचायत समिति सदस्य* रहे हैं।
यहां से व्यापार व्यवसाय में रानी, फालना,सूरत, मुंबई, पुणे, नाशिक और हैदराबाद में अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में स्वर्गीय जीवाराम जी दरगाजी देवड़ा और श्री जीवाराम जी नेमाजी लचेटा मुम्बई गये।
*ग्राम विकास के कार्य में श्री राजाराम जी दरगाजी देवड़ा द्वारा नारलाई में हाॅल बनवाई गई,आप द्वारा ही देवली पाबूजी गौशाला में शेड निर्माण करवाया गया। श्री उमाराम जी दरगाजी देवड़ा द्वारा बीरामी गौशाला में शेड निर्माण करवाया गया, श्री हिम्मत जी शेषाजी देवड़ा द्वारा पंचायत के पास अवाला निर्माण करवाया गया एवं दूसरा काला पीपल के पास अवाला निर्माण करवाया गया। श्री वक्ताराम जी नेनाजी देवड़ा द्वारा ढ़ींगे माताजी जोड में कमरा निर्माण* करवाया गया।
दक्षिण भारत के बडेरों के पदाधिकारी रूप में *श्री हिम्मत जी शेषाजी देवड़ा तुर्भे नवी मुंबई बडेर के अध्यक्ष रहे, श्री लक्ष्मणराम जी चिमनाजी गहलोत मुलुंड के एरिया अध्यक्ष और ठाणे बडेर के कमेटी सदस्य रहे, श्री सुजाराम जी मूलाजी देवड़ा सुमेरपुर परगना समिति के कोषाध्यक्ष है। श्री राजाराम जी दरगाजी बोरीवली दहिसर के अध्यक्ष रहे*।
बीरामी में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया रात में *शीतलहर से बचाव हेतु अलाव जलाकर धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें साढ़े बारह बजे तक शानदार धर्म सभा हुई* एवं श्री आई माताजी के इतिहास को तन्मयता से सुनकर प्रसन्नता व्यक्त की।
सीरवी समाज बीरामी के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आई माताजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।