दिल्ली/ सीरवी समाज की इग्यारह वर्षीय प्रतिभा बिटिया निहाद्री राठौड़ सुपुत्री श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ बिलाड़ा (तमिलनाडू) का फिट इंडिया खेलों इंडिया के तहत “वाको” किकबॉक्सिंग में तमिलनाडू का प्रतिनिधित्व करेगी, निहाद्री राठौड़ ने अपनी पढ़ाई के साथ खेलों को भी महत्व देते हुए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं में भाग लेती है, निहाद्री राठौड़ ने झारखंड में आयोजित किकबॉक्सिंग में कांस्य पदक एवं तमिलनाडू में गोल्ड मेडल से सम्मानित हो चुकी है, वर्तमान में मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा तीसरे WAKO (वर्ल्ड असोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन) इंडिया द्वारा आयोजित किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता नई दिल्ली स्थित KD जादव इंडोर स्टेडियम में ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट 7 फरवरी 2024 से 11फरवरी 2024 तक आयोजित हो रहा है जिसमें को भारत सहित दुनिया के 22 देशों की प्रतिभाएं भाग लेंगी जिसमें निहाद्री राठौड़ भी सम्मिलित हैं, इस प्रतियोगिता का लाईव प्रसारण DD SPORTS पर होता है, सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाइट की ओर से बिटिया निहाद्री राठौड़ को अग्रिम बधाई और उज्जवल भविष्य के अनेकानेक शुभकामनाएं ,