राजस्थान:–पाली जिले में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर श्री आइजी शिक्षण संस्थान, रानी द्वारा संचालित SMB English Medium School* प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

*75वें गणतंत्र दिवस समारोह पर श्री आइजी शिक्षण संस्थान, रानी द्वारा संचालित SMB English Medium School* प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि श्रीमान बाबूलालजी भायल रानी गांव विशिष्ट अतिथि गण श्री हेमराजजी दुदाजी ढालोप व इन्दा रामजी वारा सोलंकीयान्न,कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान उपाध्यक्ष वागारामजी ने की। संस्थान सचिव श्री घीसूलालजी ने मुख्य अतिथि का स्वागत सत्कार* कर कार्यकम विधिवत प्रारम्भ किया। *संस्थान से उपाध्यक्ष वागा रामजी जी, सचिव घीसुलाल जी,कोषाध्यक्ष श्री राणा रामजी सहसचिव अमराराम जी, सहकोषाध्यक्ष चेलाराम जी, सोनारामजी ,समाज के गणमान्य,भामाशाह श्री गलारामजी, अमित कुमारजी, रुगा रामजी, शेषा रामजी ढालोप, हेमाराम जी, , पूनाराम जी,* मंच पर *आसीन समाज के गणमान्य बंधुजनों एवम भामाशाह* ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर संस्थान को संबल प्रदान किया।
मुख्य अतिथि ने ध्वजा रोहण कर कार्यकम का शुभारम्भ किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने परेड कर सलामी दी।
रंगा रंग एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति स्कूल के विद्यार्थियों ने दी।
मंच के माध्यम से *सचिव घीसूलाल जी ने सभी भामाशाहो , अभिभावको* को इस संस्थान की ओर विद्यालय की भावी योजनाओं से अवगत कराया और अच्छे परीक्षा परिणाम का विश्वास दिलाया।
*विशिष्ट अतिथि श्रीमान हेमराजजी पुत्र दूदाराम जी ने संस्थान के द्वितीय तल पर कमरे की घोषणा कर* की घोषणा कर संस्थान के मनोबल को और भी मजबूत किया l
*मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल जी भायल* ने भी संस्थान को सकारात्मक सहयोग का आश्वाशन देकर संस्थान के मनोबल को ओर मजबूत किया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले भामाशाह *श्री बाबूलालजी देवड़ा, मोकमपुरा* द्वारा छात्रों को सिल्वर मैडल प्रदान किये गए।
संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि, समस्त भामाशाहो का आभार प्रकट किया।
धन्यवाद आभार🙏
*श्री आई जी शिक्षण संस्थान रानी*

Recent Posts