सोजत पंचायत समिति मुख्यालय से 12 किमी दूर धाकड़ी, धिनावास, बासनी जोधराज, सिनला, खारड़ी, जाडन और सुरायता के मध्य धाकड़ी पंचायत का गांव है- *बागावास*।
छत्तीस कौम के लगभग 400 घर की बस्ती में देवासी, सीरवी, राजपूत, मेघवाल, जाट, सरगरा, रावणा राजपूत, वादी, जैन, दर्जी, कुम्हार, गाड़ोलिया, नाथ, जोगी और गुर्जर यहां बसे हुए हैं।
सीरवी समाज के लगभग 125 घर है जिनमें चोयल,काग, हाम्बड़,सोलंकी, गहलोत, सेपटा, बरफा, राठौड़, पंवार,भायल, मुलेवा, परिहार और सानपुरा गौत्र के सीरवी यहां बसे हुए हैं।
यहां पर श्री आई माताजी का भव्य बडेर बना हुआ है, जिसकी *प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०७२ जेठ सुदी तेरस, दिनांक 31 मई 2015, रविवार को श्री आई माता जी के धर्मरथ भैल और दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से संपन्न हुई थी।*
वर्तमान में यहां पर *कोटवाल श्री हीराराम जी पनजी भायल, जमादारी पुखराज जी चौथाराम जी काग और पुजारी चेनाराम जी घीसारामजी पंवार* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है।
सरकारी सेवा में यहां से स्वर्गीय श्री रामलाल जी काग अध्यापक रहे, स्वर्गीय चोलाराम जी पुनाराम जी काग अध्यापक रहे।श्री भोमाराम जी गहलोत फौजी रहे। गेनाराम जी पुखाराम जी काग सुरायता अध्यापक है, हरजीराम जी हेमाराम जी काग अजीतपुरा अध्यापक है।
*डॉक्टर देवेंद्रजी चोलाराम जी काग बांगड़ अस्पताल में डॉक्टर थे अब आपका निजी क्लीनिक है*। श्री खूमाराम जी चोलाराम जी काग बांगड़ अस्पताल पाली में कंपाउंडर है। श्री रतनलाल जी हरजीराम जी काग झारखंड में कंपाउंडर है। *श्री अंकित खुमाराम जी काग इसरो में वैज्ञानिक है। श्री मोहनलालजी पुखाराम जी काग एयरफोर्स में है*। डॉक्टर कैलाश कालूराम जी काग बेंगलुरु में सेवा दे रहे हैं। डॉक्टर बाबूलाल ढगलाराम जी पुणे में बीडीएस है। तेजाराम जी डूंगारामजी चोयल जाडन में अध्यापक है। सुरेशजी ढगलाराम जी काग विद्युत विभाग सोजत रोड लाइनमैन है, वोराराम जी नेमाराम जी सेपटा विद्युत विभाग सोजत नगर में लाइनमैन है। स्वर्गीय वेनाराम जी टीकमजी चोयल एडवोकेट थे। श्री रणजीत नारारामजी चोयल रेलवे में है। सुश्री रजनी कृषि अधिकारी सोजत नगर में कार्यरत है। डॉक्टर रेखा होम्योपैथिक चिकित्सक पुणे में सेवा दे रही है। डॉक्टर अमन ने एमबीबीएस पूर्ण किया है, श्रीमती रेखा धाकड़ी में नर्स के रूप में सेवा दे रही है, श्रीमती पिस्ता नर्स के रूप में बांगड़ अस्पताल पाली में अपनी सेवा दे रही हैं, डॉक्टर निकिता बीडीएस है, श्रीमती विनीता एडवोकेट है।
*राजनीति में यहां से प्रतापजी सेपटा पुत्र श्री शेषाराम जी धाकड़ी के उप सरपंच रहे हैं*।
व्यापार व्यवसाय में यहां से अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में व्यापार व्यवसाय में लगे हुए हैं।
यहां से सर्वप्रथम शेषाराम जी उमेदराम जी काग ऊटी गए, श्री पुखराजजी चौथाराम जी काग बैंगलुरु, पूनाराम जी मोतीजी काग बेंगलुरु, श्री नारायण जी रूपाजी काग बेंगलुरु और वोरारामजी चौथाराम जी काग बेंगलुरु गए।
विकास कार्य में श्री घीसूलाल जी ओकारामजी चोयल ने खारड़ी मार्ग पर अवाला और प्याऊ का निर्माण करवाया।श्री मोहनलाल जी मदनलाल जी चोयल ने खारड़ी मार्ग अवाला निर्माण करवाया। घीसाराम जी हेमाराम जी काग ने खारड़ी मार्ग पर अवाला निर्माण करवाया और घीसाराम जी शेराजी पंवार ने विद्यालय में प्याऊ निर्माण करवाया।
बागावास में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया। *आज तीन दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम में बागावास के जंवाई सा केसाराम जी काग के मारवाड़ जंक्शन सीट से भारी मतों की विजय से बागावास वासी बहुत उत्साहित एवं प्रसन्न थे*। रात में धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें माताओं बहनों और बांडेरुओं ने पूर्ण मनोयोग से श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
सीरवी समाज बागावास के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।