पाली:– जवाली श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान जवाली एक नजर में……..

।।श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान जवाली एक नजर में……..
*सन् 2006 में सीरवी समाज के दानदाताओं व शिक्षाविदों के सहयोग से जवाली गांव में 41 बीघा जमीन खरीदी गई। नवंबर 2006 में इस भूमि का शिक्षा मंदिर के रूप में भूमि पूजन किया गया। इस भूमि पर बनने वाले शिक्षा के विभिन्न सोपानों के सफल संचालन हेतु वर्ष 2007 में श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान का रजिस्ट्रेशन किया गया। रजिस्टार कार्यालय पाली से इसके रजिस्ट्रेशन क्रमांक पाली/61/2007/2008 है।*
*इस संस्थान के सफल नेतृत्व में सन् 2007 में निर्माण कार्य का श्री गणेश हुआ। निर्माण के प्रथम चरण में लगभग 1600 फीट के रोड़ स्थित फ्रंट भाग की चारदीवारी का निर्माण, कक्षा 6 से 12 तक के प्रभावी शिक्षण के लिए विद्यापीठ भवन व गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया गया। शेष निर्माण उत्तरोत्तर हो रहा है।*
*सन् 2010 में शिक्षा विभाग पाली से मान्यता प्राप्त कर कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं के शिक्षण कार्य शुरू किया गया। इस संस्थान के प्रथम संस्था प्रधान के रूप में श्रीमती कमला सीरवी ने अपनी सेवाएं दी। संस्थान के आसपास के ग्रामों से बालिकाओ को लाने व लेजाने के लिए 36 सीटर टाटा की एक बस खरीदी गई तथा 103 बालिकाओं से शिक्षण कार्य का आगाज हुआ।*
*सन् 2011 में कक्षा 9 व 2012 में कक्षा 10 की मान्यता ली गई। सन् 2013 में 11 वीं ( विज्ञान,गणित व कला संकाय) की मान्यता ली गई। समस्त प्रकार की प्रयोगशालाओं का निर्माण कर लिया गया तथा बालिका विद्यापीठ भवन का भव्य उद्घाटन 28 फरवरी 2012 को कर दिया गया। सन् 2014 में विशाल गर्ल्स हॉस्टल का भी शुभारंभ कर दिया गया है।*
*इस संस्थान में संपूर्ण भारतवर्ष के सीरवी समाजबंधु सदस्यता नियम से अनुबंधित होकर शिक्षा सेवा के लिए तत्पर है। अब तक प्रतिवर्ष एक बस खरीदी गई है। तथा आवश्यकतानुसार प्रयास जारी है।*
*👉🏻 मुख्य प्रवेश द्वार उद्घाटनकर्ता*
श्री नेनाराम/पेमाजी परिहार
*👉🏻 मुख्य विद्यालय भवन उद्घाटनकर्ता*
श्री उदाराम जी मूलेवा,देवली पाबूजी
*👉🏻मुख्य हॉस्टल भवन उद्घाटनकर्ता*
श्री जोधाराम जी काग, जीवन्द कला
*संस्थान के अब तक के अध्यक्ष महोदय*
1. मोडाराम जी / पुनाराम जी सोलंकी, जवाली।
2. नेनाराम जी / शोभाराम जी होम्बड नारलाई
3. मोडाराम की / पुनाराम जी सोलंकी, जवाली
4. नेनाराम जी / पेमाजी परिहार, देसूरी
5. सोमाराम जी / राजाजी राठौड़, किशनपुरा
6. नेमीचंद जी / वरदाराम जी परिहार, भिमालिया
*संस्थान के अब तक के सचिव महोदय*
1. पोमाराम जी परिहार, नारलाई
2. सोमाराम जी राठौड़, किशनपुरा
3. पोमाराम जी परिहार, नारलाई
4. घीसाराम जी लचेटा, बिजोवा
5. हीराराम जी गहलोत, सोनाईमांजी
संस्थान का एक साहित्य दर्पण *श्री आई ज्योति पत्रिका (त्रैमासिक)है।जिसके प्रथम संपादक श्रीमान पोमाराम जी परिहार रहे।द्वितीय *वर्तमान सम्पादक के रूप में श्री हीराराम गेहलोत सोनाईमांजी* अपनी सेवाएं संस्थान में दे रहे है।
वर्तमान में श्री आईजी विद्यापीठ में *प्रधानाचार्य पद पर श्री जस्साराम जी बरफा निवासी बाबा गांव* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। इनके शिक्षा के प्रति समर्पण और अनुभव का लाभ निश्चित ही विद्यापीठ को मिलेगा।
*विद्यापीठ में वर्तमान शिक्षण सत्र में छात्राओं की कुल संख्या 526*
*विद्यापीठ में वर्तमान शिक्षण सत्र में छात्रावास में कुल छात्राओं की संख्या 76 है*।

Recent Posts