पाली:– सोजत तहसील मुख्यालय से 25 किमी दूर देवली कलां, छितरिया, बोयल,सांडिया,मंडला, खारिया नींव, जेतीवास,जेलवा, बिलाड़ा और बरना के मध्य पंचायत मुख्यालय का गांव है -अटबड़ा

सोजत तहसील मुख्यालय से 25 किमी दूर देवली कलां, छितरिया, बोयल,सांडिया,मंडला, खारिया नींव, जेतीवास,जेलवा, बिलाड़ा और बरना के मध्य पंचायत मुख्यालय का गांव है *-अटबड़ा*।
छत्तीस कौम की लगभग 3500 घर की बस्ती में इक्का-दुक्का जाति राजपुरोहित,रैगर आदि नहीं है, बाक़ी सभी जातियां यहां पर निवास करती हैं।
अटबड़ा में सीरवी समाज के लगभग 600 घर है जिनमें पंवार, चोयल, आगलेचा, परिहारिया, मुलेवा, सोलंकी, राठौड़, सानपुरा(सातपुरा), लेरचा,काग,भायल,हाम्बड़, बरफा और गहलोत गौत्र के सीरवी यहां पर निवास करते हैं।
यहां पर श्री आई माताजी मंदिर बडेर की *प्राण प्रतिष्ठा 14 जून 1996 को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से संपन्न हुई थी*।
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल श्री मोहनलाल जी चुतरारामजी पंवार, जमादारी श्री जीवाराम जी अमेदराम जी काग और पुजारी श्री मिश्रीलाल जी हिम्मताराम जी सानपुरा* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
यहां पर *सरकारी सेवा में सीरवी समाज का पाली जिले में रिकार्ड कायम है* जिनमें सभी प्रकार की सेवा के कर्मचारी और अधिकारी बनाने का गौरव अटबड़ा को मिला हुआ है। जिनमें *पुलिस विभाग के सर्वोच्च पद पर आसीन होने का श्रेय अटबड़ा के ही श्री पुखराज जी सीरवी (चोयल)का नाम पाली जिले की छत्तीस कौम एवं राजस्थान में सीरवी समाज की पहचान दिलाने का श्रेय आपको ही जाता है।* यहां से सेवानिवृत और वर्तमान में *सेवारत सीरवी बंधुओं की संख्या लगभग 165 है जिनका अलग से* पीडीएफ संलग्न कर प्रस्तुत किया गया है।
अटबड़ा की राजनीति में भी सीरवी समाज की अच्छी पकड़ रही है, एवं सीरवी समाज ने समय-समय पर राजनीतिक पद प्राप्त किए हैं।
*श्रीमान शेराराम जी वीरदाराम जी पंवार अटबड़ा के तीन बार सरपंच रहे, श्री पन्नाराम जी धूलाजी चोयल भी तीन बार सरपंच रहे, श्री हीराराम जी प्रभुजी सानपुरा एक बार, श्रीमती अनिता जी रमेशजी लेरचा एक बार सरपंच रहे।*
श्री मोहनलाल जी भोलाराम जी आगलेचा जिला परिषद सदस्य रहे,गजाराम जी मूलाराम जी बरफा पंचायत समिति सदस्य रहे, श्रीमती शांति चोलाराम जी बरफा पंचायत समिति सदस्य रहे।
श्री नारायण लाल जी नन्दाराम जी चोयल अटबड़ा कोपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष रहे, आपके बाद मोहनलाल जी भोलाराम जी आगलेचा रहे एवं वर्तमान में श्री गोपी किशन जी घीसाराम जी चोयल अटबड़ा कोपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष पद पर आसीन है।
अटपड़ा से सीरवी समाज व्यापार व्यवसाय हेतु अटबड़ा के अलावा बिलाड़ा, सोजत, मुंबई, पूना, हैदराबाद, बंगलौर मैसूर, कोयंबटूर, होसुर, चैन्नई आदि नगरों में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में गीगाराम जी डायाराम जी बंगलौर, मेगाराम जी धूलाराम जी पंवार बंगलौर गये।
ग्राम विकास के कार्य में *सीरवी सानपुरा परिवार के द्वारा लगभग 60 वर्ष पूर्व शेराराम जी पंवार की प्रेरणा से उच्च माध्यमिक विद्यालय हेतु भूमि दान की गई।*
श्री पुखराज जी धूलाजी चोयल द्वारा अपनी माताश्री की पुण्य स्मृति में विद्यालय में कमरा निर्माण करवाया गया। श्री ओमप्रकाश जी जीयाराम जी बरफा द्वारा विद्यालय में कमरा निर्माण करवाया गया। श्री रतनलाल जी धन्नाराम जी आगलेचा द्वारा विद्यालय में सरस्वती मंदिर बनवाया गया। सीरवी समाज अटबड़ा द्वारा रुप रजत कृष्ण गौ शाला में 251 पट्टी के हाॅल का निर्माण करवाया गया। श्री मिश्रीलाल जी हुकमाराम जी सोलंकी द्वारा बोयल मार्ग पर अवाला बनवाया गया। पन्नालाल जी लेरचा द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण करवाया गया।
*हाल ही सीरवी समाज अटबडा द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले समाज के प्रतिभागियों के लिए अत्याधुनिक वाचनालय(लाइब्रेरी) का निर्माण किया गया इसके अतिरिक्त सीरवी समाज द्वारा विवाह / सामाजिक आयोजन हेतु तीन बीघा भूखण्ड ख़रीदा है जिसपर निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन हैं।*

दक्षिण भारत में बडेर संगठनों के पदाधिकारी रूप में श्री बाबूलाल जी भोलाराम जी बरफा होसुर बडेर के अध्यक्ष पद पर आसीन है, श्री जगदीश जी ढगलाराम जी पंवार चन्दापुरा बंगलौर के सचिव है, श्री अणदाराम जी बर्फा श्री मोहनलाल जी बर्फा सीरवी समाज तिरुपति आंध्र प्रदेश व्यवस्था पक एवं सुचना प्रभारी मीडिया रिपोर्टर पद पर आसीन हैं,
श्री गेनारामजी रतनाराम जी सानपुरा वर्तुर बडेर के कोषाध्यक्ष है।श्री हनुमान जी किशनाराम जी राठौड़ श्री चारभुजा जी मंदिर के अध्यक्ष हैं, श्री बाबूलाल जी अणदाराम जी आगलेचा सीरवी नवयुवक मंडल अटबड़ा के अध्यक्ष हैं, श्री हीराराम जी प्रभुराम जी सानपुरा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष हैं श्री हनुमान राम जी चेनाराम जी पंवार शारीरिक शिक्षक संघ रायपुर ब्लांक अध्यक्ष एवं रायपुर ब्लांक के खेल अधिकारी हैं।
श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल के गांव गांव भ्रमण में अटबड़ा का दौरा दिनांक 17 जून से 19 जून 2023 को हो गया था लेकिन उस समय गांव की सूचनाएं संकलित नहीं की जा रही थी अतः 15 नवम्बर 23 को श्री तारारामजी लेरचा के निवास पर भैल बधावे के समय सूचनाएं प्राप्त की गई।
पाली जिले में अटबड़ा गांव के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों में रिकार्ड कायम है उनकी सूचनाएं संकलित करने में समय लगा लेकिन इस कार्य को अपना कर्तव्य समझ कर *श्री हनुमान जी पंवार शारीरिक शिक्षक बूंटीवास, श्री महेन्द्र जी सहायक प्रोग्रामर DOIT BO सोजत एवम् श्री मोहनलाल जी बरफा प्रधानाचार्य साण्डिया के द्वारा यह भागीरथ प्रयास पूरा किया।* आपका बहुत बहुत आभार।
अटबड़ा गांव के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं- *दीपाराम काग गुड़िया।*

Recent Posts