रानी तहसील मुख्यालय से 19 किमी दूर नाडोल, किशनपुरा, राबड़िया, ढारिया, देवली पाबूजी, सांवलता, जीवंद कलां, गुड़ा रूप सिंह के मध्य ढारिया पंचायत का गांव है- *खारडा* ।
700 घर की बस्ती में सीरवी, ब्राह्मण, मेघवाल, देवासी, कुम्हार, सरगरा, हरिजन, ढोली, वादी, जोगी, गर्ग, जोशी, लुहार, भी सुथार और घांची यहां पर बसे हुए हैं।
सीरवी समाज के लगभग 225 घर है, जिनमें हाम्बड़, चोयल, सिंदड़ा, सोलंकी, भायल और गहलोत गौत्र के सीरवी यहां बसे हुए हैं।
यहां पर श्री आई माता जी का बडेर बहुत पुराना है।बडेर के पास ही सीरवी समाज का सभा भवन बना हुआ है जिसमें आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था है जो सराहनीय है।
यहां पर श्री आई माताजी बडेर की प्राण प्रतिष्ठा *विक्रम संवत २०४६ माघ सुदी चौदस दिनांक 08 फरवरी 1990 गुरुवार को श्री आई माता के धर्म रथ भैल और दीवान जी के कर कमलों से संपन्न हुई थी।*
वर्तमान में यहां पर *कोटवाल ओटाराम जी मोतीजी हाम्बड़, जमादारी हीराराम जी मेघाजी सोलंकी है*।यहां पर पुजारी सोहन भारती गोस्वामी है।
यहां से सरकारी नौकरी में एकमात्र *डॉक्टर श्री सुरेश कुमार जी घीसाराम जी हाम्बड़ वर्तमान में खैरवा* में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ज्ञात रहे कोरोना काल में आपकी धर्मपत्नी को ज़िन्दगी और मौत से जूझना पड़ा और नया जीवनदान मिला,उस समय आपने करोड़ों रुपए खर्च कर अहमदाबाद में नया जीवन पाया,ऐसे समय में आपकी नौकरी तक ख़तरे में पड़ गई पर साथियों ने हिम्मत बंधाई और एक इतिहास बन गया।
राजनीति में यहां पर *श्री चुन्नीलाल जी रामाजी भायल ढारिया पंचायत के उपसरपंच रहे।*
व्यापार व्यवसाय में यहां से मुंबई, पुणे, सिलवासा, अहमदाबाद, आबू, सूरत, कोल्हापुर और नासिक में सीरवी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।
यहां से सर्वप्रथम बाहर जाने वालों में स्वर्गीय लालाराम जी खुमाजी हाम्बड़ मुंबई, स्वर्गीय केसाराम जी हीराजी चोयल मुंबई, स्वर्गीय कसाराम जी रताजी हाम्बड़ मुंबई, उमाराम जी केसाजी चोयल मुंबई और मानाराम जी लखाजी चोयल मुंबई गए थे।
ग्राम विकास के कार्य में सीरवी समाज खारडा द्वारा मोती बाबा छात्रावास में 121000 भेंट किए गए, धनाराम जी चमनाजी सोलंकी द्वारा विद्यालय में प्याऊ बनवाई गई, छगनजी चमनाजी द्वारा विंगरला मार्ग पर अवाला निर्माण करवाया और मगाराम तेजाजी हाम्बड़ द्वारा स्कूल में स्टेज बनवाया गया।
दक्षिण भारत के संगठनों के पदाधिकारी के रूप में लच्छाराम जी रामाजी भायल डोंबिवली बडेर के उपाध्यक्ष है, श्री ताराचंद जी रामाजी हाम्बड़ डोंबिवली बडेर के निर्माण कमेटी के अध्यक्ष हैं, श्री रमेशजी सकाजी हाम्बड़ अमरनाथ बडेर के सचिव हैं, श्री चुन्नीलालजी चमनाजी सोलंकी उलवा मुम्बई बडेर के अध्यक्ष हैं।
6 नवंबर 2023 को गांव खारड़ा में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया। रात्रि में धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें माताओं बहनों और बांडेरुओं ने श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
सीरवी समाज खारड़ा के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।