सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बेंगलुरू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चांदावत साहब का अभिनंदन सीरवी शिक्षा समिति बिलाड़ा एवं श्री आईजी महिला महाविद्यालय परिवार द्वारा हाल ही में सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बेंगलुरु के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मान नारायणलाल जी चांदावत का श्री आईजी महिला महाविद्यालय बिलाड़ा पधारने पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया
श्री चांदावत ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया और समस्त स्टाफ से रूबरू हुए तत्पश्चात श्री आईजी विद्या मंदिर का भी निरीक्षण किया और स्टाफ से मुलाकात की तथा मारवाड़ में शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे विशेष योगदान के लिए सीरवी शिक्षा समिति बिलाड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बेंगलुरु का हरसंभव सहयोग मिलता रहेगा।। इस अवसर पर श्री मान गोपाराम जी काग(पूर्व अध्यक्ष सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बेंगलुरु),सीरवी शिक्षा समिति के पदाधिकारी और श्री आईजी महिला महाविद्यालय, श्री आईजी विद्या मंदिर बिलाड़ा के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे….
श्री चांदावत ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया और समस्त स्टाफ
