मध्य प्रदेए। भाद्र शुक्ल पक्ष षष्ठी (हलछट) गुरूवार, विक्रम संवत 2080, तदनुसार 21 सितंबर 2023 को ग्राम गुलाटी, तहसील मनावर में सिर्वी समाज की आराध्य देवी मां आई माता के नवीन मंदिर निर्माण का शिलान्यास विधि विधान से संपन्न हुआ, इसके पूर्व शिलाओं को पूजन हेतु गांव में धूमधाम एवं हर्षोउल्लास से जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में माता बहनों द्वारा लाल रंग की पोशाक धारण की गई, नगर भ्रमण के पश्चात शिलाओं को शिलान्यास स्थल पर लाया गया जहां पर आचार्य श्री महेंद्र शर्मा एवं पंकज शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान श्री हरजीभाई लालाजी मुकाती व 26 अन्य लाभार्थियों द्वारा शिलाओं एवं कलश का राजस्थान से आए ठेकेदार श्री विपिन भाई सोमपुराजी की उपस्थिति में विधि विधान से स्थापित किए गए । इस कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठजन श्री दूधाजीपुराजी सोलंकी,खेमाजी गेहलोत, लुणाजी काग, वालाजी मुकाती, दूदाजी सोलंकी,सकल पंच में ओंकार जी बर्फा, रमेशजी सोलंकी,मोहन मुकाती,दुधाजी काग,हेमन्त गेहलोत,हरजी चोयल,लुणाजी राठौर एवं जिला पंचायत सदस्य कपील सोलंकी,धन्नालाल गेहलोत, उमेश बर्फा के अलावा बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए इसके पश्चात देर रात श्री अंबिका आश्रम बालीपुर से योगेश जी महाराज भी पधारे उनके द्वारा भी शिलान्यास स्थल पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई ।