अवतार – विक्रम सवंत १४७२ भादवी बीच शनिवार बगीचे में फूलों के बीच कन्या रूप में।
अंबापुर – गुजरात में बीकाजी डाबी राजपूत के घर । बचपन का नाम जीजी
वृद्धा रूप में नांदिया ( बैल ) को साथ लेकर धर्म प्रचार करते हुए नारलाई ,डायलाणा , पतालियावास व बिलाडा़ में विविध चमत्कार बनाना ।
बिलाडा़ आगमन-विक्रम संवत १५२१ भादवी बीज शनिवार । बिलाडा़ आने से जीजी का नाम श्री आई माताजी नाम पड़ा।
अखंड ज्योति की स्थापना बिलाडा़ में विक्रम संवत १५२५ भादवी बीज शनिवार
प्रथम दीवान पद की स्थापना- विक्रम संवत १५५७ माघ सुदी बीज शनिवार ।
अन्तर्ध्यान व ज्योति में विलीन – विक्रम संवत् १५६१ चैत्र सुदी बीज शनिवार ।
पुस्तक; – श्री आईजी उपसना
प्रकाशक : कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर ( पेज की दर्शक संख्या 31 )
COPYRIGHT
Note:- संस्थापक की अनुमति बिना इस वेबसाइट में से किसी भी प्रकार की लेखक सामग्री की नकल या उदृघृत किया जाना कानून गलत होगा,जिसके लियें नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है।