प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के सचिव बनने व जोधपुर के तीन विधानसभा क्षेत्र (जोधपुर शहर, सरदारपुरा तथा सूरसागर) के प्रभारी मनोनीत होने सम्बन्धित महत्ति राजनैतिक उपलब्धि हासिल करने के उपलक्ष पर आदरणीय श्री भूराराम जी सीरवी साहब का सीरवी समाज जोधपुर संस्थान द्वारा बनाड़ रोड़ स्थित श्री आईमाता मन्दिर प्रांगण में दिनांक 30.07.2023 को अभिनन्दन समारोह आयोजित कर बहुमान किया गया।
दीप प्रज्वलन व श्री आईमाताजी की आरती के पश्चात मुख्य अतिथि आदरणीय श्री भूराराम जी सीरवी साहब का सीरवी समाज जोधपुर के समन्वयक- आदरणीय श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब ने साफा पहनाकर तथा अध्यक्ष- श्री चैनसिंह जी गहलोत साहब ने माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया।
मुख्य अतिथि महोदय के साथ पधारे वशिष्ठ अतिथि पीसीसी सचिव आदरणीय श्री श्रवण सिंह जी पटेल को श्री ओमप्रकाश जी जांजावत (अतिरिक्त निदेशक, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, जोधपुर) ने साफा पहनाकर तथा श्री भंवरुराम जी राठौड़ (सहायक निदेशक डाक सेवाऐं) नें माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया।
सीरवी छात्रावास जोधपुर के व्यवस्थापक आदरणीय श्री भूराराम जी परिहार साहब व श्री चुतराराम जी लालावत (सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी) साहब नें कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति माननीय डॉ. बी.आर. बर्फा साहब का समाज की ओर से सादर अभिनन्दन किया।
श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान के संरक्षक आदरणीय श्री गोपाराम जी काग (सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता) के साथ ही डॉ. रमेश जी सिन्दड़ा (Deputy Director FSL) तथा सीरवी समाज जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आशाराम जी सोलंकी, कोषाध्यक्ष- श्री चेतनप्रकाश जी चोयल व श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष- श्री गोविन्दराम जी मेरावत, सचिव- श्री माधुराम जी चोयल, सह सचिव- श्री गोपीलाल जी सिंदड़ा, कोषाध्यक्ष- ओमप्रकाश पंवार, सदस्य- श्री मानाराम जी बर्फा (आरसीसी. कॉन्ट्रेक्टर), श्री ढलाराम जी गहलोत, डॉ. प्रकाश जी चोयल, श्री कल्याणराम जी हाम्बड़, श्री नरेश जी काग, श्री अमराराम जी चोयल, श्री ओमप्रकाश जी काग (एलडीसी DCP Office), श्री राकेश जी व माधुजी जांजावत, श्री जयराम जी राठौड़ (ACB), श्री रुपाराम जी राठौड़, श्री घनश्याम जी गारिया (प्रशासनिक अधिकारी वेटेनरी, बीकानेर) तथा बालोतरा व पाली से पधारे श्री चेलाराम जी बर्फा (बालोतरा) व श्री महेन्द्र जी पंवार (पाली) इत्यादि नें मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया।
महिलाओ ने भी सादर उपस्थिति देकर अभिनन्दन किया।
अतिथि उद्बोधनः-
—————————
मुख्य अतिथि महोदय आदरणीय श्री भूराराम जी सीरवी बर्फा साहब ने फरमाया कि..
यदि समाज का व्यक्ति आगे बढता है तो उसमे सबसे बड़ा योगदान अपने समाज का होता है। समाज द्वारा ऐसे सुशोभित कार्यक्रमों के आयोजन होने पर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढने के साथ ही समाज में सुसंघठन सम्बन्धित अच्छा सन्देश जाता है।
समाज किसी एक पार्टी से जुड़ा हुआ नही होता। हमें खुशी है कि आज सीरवी समाज का नाम लोक सभा तक जानने लगे। विकास की बात एक अलग चीज है परन्तु समाज का परचम पुरे भारत में फैलाया जा रहा है, यह बड़ी बात है और पहले हमारे समाज से तीन-तीन विधायक कांग्रेस से बनते थे। अब धीरे धीरे मुझे भी सेवा का अवसर मिल रहा है।
कांग्रेस के शासनकाल हमारे समाज के कलुपति बने, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत साहब ने उत्तम कार्यशैली के व्यक्तिव के धनी श्रीमान् बी.आर. चौधरी (सीरवी बर्फा) साहब को उचित स्थान देकर निःसन्देह बड़ी सौगात दी है।
आपके शासनकाल में जोधपुर में आई.आई.टी. युनिवरसिटी, कृर्षी विश्वविद्यालय, नेशनल लॉ युनिवरसिटी, राजस्थान आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय, नेशनल फेशन एण्ड डिजाईनर सेन्टर इत्यादि कॉलेज तथा विश्वविद्यालय स्थापित हुए है। अर्थात जोधपुर पश्चिमी राजस्थान का शिक्षा का हब बन गया है।
वर्तमान में हमारे समाज द्वारा भी मांग चल रही है कि.. हमारे समाज के उत्थान हेतु हमारे समाज का भी कल्याण बोर्ड बने।
अन्य समाजों की तरह अपने समाज की भी भूमिका रहनी चाहिए, सरकार के समक्ष विधिक मांग रखने में कोई बुराई नही है।
यदि समाज द्वारा न्यायिक मांग की जाती है तो उसका फायदा एक न एक दिन जरुर समाज को मिलता है।
पाली जिले में समाज बाहुल्यता में कोई कमी नही लेकिन कहीं न कही समाज का प्रतिनिधित्व कमजोर रहा है, हमने कभी कहीं मांग ही नही की, यह हमारी कमजोरी है।
समाज कल्याण बोर्ड की स्थापना को लेकर श्री भूराराम जी सर नें सम्बोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि..
अपने समाज का एक सौभाग्य है कि ऐसा कोई गांव या शहर अथवा राज्य नही है, जहां हम रहते है और वहां श्री आईमाता जी का मन्दिर नही हो। इन मन्दिरों की रजिस्टर्ड संस्थाऐं बनी हुई है। ये धर्म की रक्षा के प्रतीक हमारे समाज की मजबूती का प्रमुख आधार है।
समाज कल्याण बोर्ड के गठन हेतु जागृति के लिए हमारे समाज की समस्त सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिटिंगे आयोजित कर संस्थाओं के लेटर हेड पर समाज के उत्थान के क्रम में सीरवी समाज कल्याण बोर्ड बनाने बाबत प्रार्थना पत्र के साथ संस्थानों के पदाधिकारी / प्रतिनिधि जयपुर में उपस्थित होकर सरकार के समक्ष ज्ञापन देने पर निश्चित ही सफलता मिलेगी।
इस कार्य हेतु आदरणीय श्री भूराराम जी सीरवी साहब नें सरकार से अभिशंषा सहित पूर्ण विधिक सहायता हेतु आश्वासन फरमाया।
उद्बोधन में फरमाया कि.. आज मुझे यह बहुत अच्छा लगा जहां जोधपुर जैसे बड़े शहर में जोधपुर-जयपुर मुख्य मार्ग पर इतना बड़ा व अति सुन्दर श्री आईमाता मन्दिर के साथ ही कोचिंग सेन्टर व अतिथि विश्राम गृह का निर्माण किया गया। धार्मिक इमारत को शिक्षा एवं मानवीय सेवाओं से जोड़ते हुए बहुमंजिला एवं बहुपयोगी भवन बनाया जो उपयोग की दृष्टी से उत्कृष्ट उदाहरण है।
यह ऐतिहासिक कार्य है चूंकी जोधपुर पश्चिमी राजस्थान का एजुकेशन हब है, चिकित्सा के क्षेत्र में भी अग्रणी है। आने वाले समय में ऐसे शिक्षा एवं सेवा युक्त धार्मिक भवनों की नितान्त आवश्यकता है। समाज विकास हेतु ऐसे भवन निःसन्देह बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे, जो धर्म एवं शिक्षा के क्षेत्र में समाज को सदियों तक महक देते रहेंगें।
जोधपुर के मधुबन में बड़ा छात्रावास चल रहा है। जयपुर व उदयपुर में भी छात्रावास का कार्य प्रगति पर है समाज विकास के क्रम में इनके दूरगामी परिणाम निःसन्देह बेहतरीन होंगे।
सम्मान समारोह का मचं संचालन सीरवी समाज जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय श्री जगदीशचन्द्र जी आगलेचा साहब नें किया।
श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष आदरणीय श्री मेघाराम जी सेणचा साहब राजकार्य से जयपुर में होने से दूरभाष के माध्यम से अतिथि महोदय का अभिवादन किया।
कृषि विश्व विद्यालय के माननीय कुलपति महोदय डॉ. बी.आर. चौधरी (सीरवी बर्फा) साहब के साथ ही डॉ. आशाराम जी सोलंकी व श्री भूराराम जी परिहार साहब नें मंच के माध्यम से शिक्षा एवं समाज के समग्र विकास के सम्बन्ध में समाज को सम्बोधित किया तथा श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब ने पधारे हुए अतिथि महोदय एवं उपस्थित बन्धुओं को धन्यवाद प्रस्तुत किया।
सादर वन्दन..