वोपारी/मारवाड़ जंक्शन/पाली
वोपारी ग्राम में श्री आईमाताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आठवें दिन बैल एवं धर्म गुरु दीवान श्री माधोसिंह जी के बधावा की भव्य शोभायात्रा में उमड़ा लाखों का जनसैलाब किलोमीटर से भी लंबी लाइन सर पर कलश धारण कर लाल चुनरी में महिलाओं की कलशयात्रा रहीं आकर्षक का केंद्र
ग्राम वोपारी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 31 मई 2023 से से प्रारंभ किया गया जो 6 जून 2023 सातवे दिन श्रीमद्भागवत कथा समारोह का समापन में हुआ, शाम होते ही वोपारी गांव मे मेला जैसा माहौल बन गया। इस पास क्षेत्र से लाखो की संख्या में पधारें लोगों ने दीवान श्री माधोसिंह एवं बैल बधावणा ओर विशाल कलशयात्रा की शोभायात्रा में शामिल हुए, शोभायात्रा में बैंड बाजा, ढोल थाली, डि.जे., हाथी-घोड़े एवं विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ श्री आईमाताजी का धर्म रथ बैल एवं दीवान श्री माधोसिंह जी रथ में सवार होकर धर्म गुरु सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे।
बैल बधावणा एवं दीवान साहब को टिकने के चढ़ावे के लाभार्थी परिवार द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की प्रक्रिया पूर्ण कर शोभायात्रा निकाली गई, कलश यात्रा गांव में प्राचीन देश स्थान श्री गुरू गोरखनाथजी के मन्दिर से प्रारंभ होकर छोटी स्कूल से गोगा चौक होते हुए सोजत-सिरीयारी हाईवे पर स्थित नवनिर्मित भव्य श्री आईमाताजी मन्दिर में प्रवेश किया, शोभायात्रा के दौरान वोपारी गांव में अनेक जगहों पर ग्रामीणों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
कलशयात्रा में लगभग 911 कन्या एवं महिलाओं ने लाल रंग की चुनरी ओढ़कर सर पर कलश धारण भाग लिया, महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए नृत्य किया, शोभायात्रा का काफिला बहुत लंबा होने से मंदिर तक पहुंचने से शाम के लगभग सात बज गये थे।
धार्मिक आयोजन के कारण पुरा वोपारी गांव में शानदार सजावट की हुई है, शाम होते ही विशाल भजन संध्या पांडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ उमड़ी, जिसमें सुप्रसिद्ध गायक कलाकार गजेन्द्र जी राव ने एक बढ़ कर एक सुरीली आवाज में शानदार प्रस्तुतियां दी, भजन संध्या के दौरान सीरवी महासभा के अध्यक्ष श्री पी.पी.चौधरी सांसद पाली, बीजेपी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री सी.पी.जोशी, पूर्व विधायक श्री केशाराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य श्री पुनाराम चौधरी, सज्जन चौधरी, सोजत विधायिका श्रीमती शोभा चौहान एवं विभिन्न राजनैतिक दलों से पधारे पदाधिकारियों का मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष पर माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
प्रस्तुतिः- रमेश काग ताम्ब्रम
समाचार अपडेटः- ओमप्रकाश पंवार जोधपुर