वोपारी ग्राम में श्री आईमाता मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, आधुनिक शिक्षा के साथ बच्चों को अच्छे संस्कार भी दें- संत कृपाराम

सोजत: ग्राम निकटवर्ती वोपारी में नवनिर्मित आईमाता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा-महोत्सव के तहत पांचवे दिन संत कृपाराम ने आह्वान किया कि बच्चों को भौतिक सुविधाओं तथा कार, बंगले के साथ संस्कारवान शिक्षा जरूर दें।

हमारे बच्चों को श्रीराम जैसा आज्ञाकारी बेटा व एक अच्छा संस्कार वान व्यक्ति बनाना है तो बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देना आज के युग की मांग है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में रहने की कला भारतीय संस्कृति सिखाती है। वसुदेव कुटुंबकम की भावना केवल और केवल भारत ही रखता है। कथा संस्कारों को सींचने का कार्य करती है। संस्कार ही जीवन के आधार है।

प्रत्येक बच्चे को मां-बाप व अपने से बड़ों के चरण स्पर्श करना चाहिए। मां का सम्मान ही भगवान का सम्मान है। कथा में भगवान के अलग अलग रूप की झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। कथा में श्रद्धालुओं ने नृत्य किया महोत्सव के तहत हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति दी।

शुक्रवार रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन गायक कलाकार रमेश माली , मैना राव ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। जागरण में चढ़ावे की बोलियां बोली गई। रात्रि जागरण में समाज की बेटीयों ने शानदार नृत्य किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रस्तुतिः- श्री नारायण लाल सेणचा
समाचार अपडेटः- ओमप्रकाश पंवार जोधपुर
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts