पाली : ग्राम वोपारी में नवनिर्मित श्री आई माता मंदिर (वडेर) की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव में सजावट की गई है।
नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन के दौरान बुधवार से भागवत कथा का प्रारंभ हुआ, जिसको लेकर सवेरे गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकली, जो नवनिर्मित श्री आई माता मंदिर पर संपन्न हुई।
कलशयात्रा में समाज की महिलाएं लाल चुनरी ओढ़े सिर पर कलश लिए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कलशयात्रा के संपन्न होने के पश्चात संत कृपाराम व राजाराम महाराज द्वारा भागवत कथा का वाचन किया गया। वहीं रात्रि में प्रतिदिन जागरण का भी आयोजन हो रहा है, जिसमें भजन गायकों द्वारा प्रस्तुतियां दी जा रही है। जागरण कार्यक्रम के दौरान समाजबंधुओं द्वारा बोलियां भी लगाई गई। प्राण-प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में समाज के प्रवासी बंधु पधारे।
कार्यक्रम के आठवें दिन 6 जून को सायं 4:15 बजे माताजी की बैल व सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह का बधावणा व कलशयात्रा निकाली जाएगी। धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन 7 जून को सवेरे 5:15 बजे शुभ मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना, पाट स्थापना, कलश स्थापना, ध्वजा एवं अखंड ज्योत की स्थापना का कार्यक्रम होगा। इसके बाद में 10:15 बजे से महाप्रसादी का आयोजन होगा तथा परम श्रद्धेय धर्मगुरु दीवान माधवसिंह जी द्वारा आशिर्वचन एवं अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।
प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने को लेकर कोटवाल वेनाराम चोयल ,जमादारी पूनाराम चोयल ,अध्यक्ष चेनाराम सचिव नारायणलाल पंवार, कोषाध्यक्ष थानाराम चोयल एंव मोहनलाल चोयल, हरिराम चोयल, प्रतापमल पंवार, सूजाराम चोयल, उम्मेदराम चोयल, मगाराम पंवार, थानाराम चोयल, वालाराम पंवार, पन्नालाल चोयल समाजबंधु लगे हैं।
यह जानकारी नारायणलाल चोयल चेन्नई द्वारा दी गई।