*श्री महेन्द्र सीरवी पंवार को*
DRM Office, NWR, Jodhpur में
*Junior Account Assistant*
*(कनिष्ठ लेखा सहायक)*
के पद पर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाऐं
संक्षिप्त परिचयः-
*श्री महेन्द्र पुत्र स्व.श्री हनुमानरामजी पंवार* 8385870836
*“कनिष्ठ लेखा सहायक”*
DRM Office, NWR, Jodhpur
मूल निवासीः- बेरा पंवारों की ढीमड़ी, हर्ष रोड़, बिलाड़ा।
प्रेरणात्मक दृष्टी से जानकारी के क्रम में निवेदन है कि..
बाल्यवस्था में ही श्री महेन्द्र पंवार के पिताजी का वर्ष 2009 में देवलोकगमन हो गया। चार बहनों के लाडले छोटे भाई महेन्द्र ने विषम परिस्थितियों में अपनी माता के साथ खेती के कार्य में हाथ बटाते हुए अपने परिवार का पालन पोषण व सामाजिक रिति रिवाजो के निर्वहन करने के साथ ही..
कड़ी मेहनत व लगन से अध्ययन कर श्री आईजी स्कूल बिलाड़ा से उत्कृट अंक हासिल कर सफलता के शुभ संकेत देते हुए Vyas Institute of Engineering and Technology Jodhpur से B.tech तक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात प्रतियोगी परीक्षा की तैयार की।
श्री महेन्द्र पंवार ने गत वर्ष 2022 में रेल्वे विभाग द्वारा आयोजित RRB NTPC परीक्षा भाग लेकर सफलता प्राप्त की तथा *कल दिनांक 11.05.2023 को Divisional Railway Manager Office, North Western Railways, Jodhpur (मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर) में “Junior Account Assistant” (कनिष्ठ लेखा सहायक) के पद पर नियुक्त हुए है।*
प्रथम नियुक्ति के शुभ अवसर पर श्री महेन्द्र पंवार के भाई- ओमप्रकाश पंवार, श्री जयराम जी पंवार, श्री माधवसिंह पंवार, भतीज- चिमन पंवार व साथी विक्रम चौधरी व विकास शर्मा इत्यादि ने DRM Office जोधपुर में उपस्थित होकर अत्यन्त हर्ष के साथ साफा व माला पहनाकर तथा मुह मिठा करवाकर भाई महेन्द्र पंवार को हार्दिक बधाई दी।
उत्तर पश्चिम रेल्वे जोधपुर के लेखाशाखा प्रभारी महोदय ने भी महेन्द्र पंवार को माला पहना कर बधाई के साथ उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाऐं दी।
*बाल्यावस्था से ही विषम परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए* पैतृक कार्य ‘कृषि’ के साथ ही आवश्यक सुख सुविधाओं के अभाव में भी कठोर परिश्रम व पूर्ण दक्षता के साथ अध्ययन कर “कनिष्ठ लेखा सहायक” के पद पर नियुक्ति पाना अति महत्वाकांशी एवं प्रेरणात्मक है।
अर्थात
*मेहनत लगन व कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, सुख सुविधाओं के अभाव में प्रतिभाऐं बाधित नही होती।*
अतः भाई महेन्द्र पंवार को *Junior Account Assistant (कनिष्ठ लेखा सहायक)* के पद पर नियुक्त होने पर पंवार परिवार के साथ ही सीरवी समाज जोधपुर संस्थान की तरफ से सौहार्द बधाई एवं सादर अभिनन्दन।
Well done & Welcome..