सीरवी समाज की लोकप्रिय वेबसाइट
“सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” के लोकार्पण की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष पर समस्त स्वजातिय बन्धुओं / पाठकों, वरिष्ठ नागरिकों, अनुज / अग्रज भाईयों बहनों को वेबसाइट परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
सीरवी समाज की वेबसाइट- “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” का लोकार्पण दिनांक 08.03.2019 को हुआ था उक्त वेबसाइट के माध्यम से श्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ निरन्तर एवं नियमित रुप से सामाजिक समाचारों को त्वरित गति से प्रसारित करने के कुशलतम प्रयास / सेवाऐं जारी है।
उक्त वेबसाइट हमारे समाज के समस्त प्रकार के सामाजिक समाचारों को तत्काल प्रसारित करने का युनिक एवं बेहतरीन माध्यम है।
वेबसाइट संस्था के संरक्षक, संस्थापक, सम्पादक एवं सह सम्पादक मण्डल तथा संचालक की महत्ति भूमिका के साथ ही हमारे समाज के विभिन्न सहयोगी सदस्यों के अनुकरणीय योगदान से यह सामाजिक वेबसाइट सुसंचालित हो रही है। वेबसाइट के विधिक संचालन के क्रम मे नियमानुसार वेबसाइट संस्था गठित कर जिला जोधपुर से पंजीयन करवाने तथा बैंक खाता खुलवाकर वेबसाइट सम्बन्धित आय-व्यय प्रतिवेदन को विधिक रुप से सुरक्षित रखने के साथ ही जोधपुर मे पंजीकृत कार्यालय स्थापित किये जाने सम्बन्धित सतत कार्य किये गये। जिससे उक्त वेबसाइट तन्त्र को सामाजिक एवं विधिक रुप से और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।
वेबसाइट के सुधी पाठकों एवं विद्वान लेखकों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करते है कि आपने उक्त सामाजिक मीडिया तन्त्र को साकार करने में अहम भूमिका का निर्वहन किया जिससे महत्ति लोकप्रियता हासिल हुई।
सामाजिक कर्तव्य निर्वहन के दौरान जाने-अनजाने मे भूल / त्रुटिवश किसी स्वजातिय बन्धु की सामाजिक भावनाओं को कोई ठेस पहुँची हो तो वेबसाइट संस्था क्षमाप्रार्थी रहेगी तथा प्रयास रहेगा कि त्रुटियां अथवा कमियां संज्ञान में आने पर उन्हें समय पर दूर करते हुए बेहतरीन सेवाऐं देने के लिए वेबसाइट परिवार सदैव सतत प्रयासरत रहेगा। धन्यवाद
मनोहर सीरवी (राठौड़)
सह संपादक
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम
निवासी- जनासनी-साँगावास (मैसूरु,कर्नाटक)