सादर नमस्कार
सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम के सभी सुधिजन पाठकों,दर्शकों स्वजातीय बंधुओं और वेबसाइट टीम के सभी सदस्यों को वेबसाइट की चतुर्थ वर्षगांठ,होली पर्व और महिला दिवस पर दिल की अनंत गहराईयों से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यद्यपि हमारा सीरवी समाज सदियों से मुख्यतः खेती बाड़ी से जुड़ा हुआ था।आज हमारा सीरवी समाज हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। व्यापार -व्यवसाय की दृष्टि से हमने प्रवास को स्वीकार किया। लेकिन हम संयुक्त परिवार से एकल परिवार में सिमट कर रह गये।और नतीजा ये हुआ कि जो ज्ञान और संस्कृति की बातें हमें अपने परिवार के बुजुर्गों से सिखने को मिलती उससे हम वंचित रह गए।
डिजिटल क्रांति के इस युग में जब हम अपनी जन्मभूमि को छोड़कर प्रवास में बसे हुए हैं तो हमारी टीम इसी उद्देश्य को लेकर कार्यरत है कि जो हमारे इतिहास, संस्कृति,रिति-रिवाजों और संस्कारों से हमारी नव पीढ़ी को रूबरू करवा सके।
हमारा अहोभाग्य कि आप जैसे प्रबुद्घ दर्शक और सुधिजन पाठक हमारी वेबसाइट से जुड़े।आपके अप्रतिम सहयोग के लिए आप सभी का तहेदिल से हार्दिक आभार। आशा करते है आगे भी आप सभी दर्शकों, पाठकवृदों एवं स्वजातीय बंधुओं का सहयोग एवं मार्गदर्शन सदैव मिलता रहे।यूँही जुड़े रहिए और अपने बंधु जनों को भी जोड़े। आपकी सेवा में सदैव तत्पर हमारी समस्त वेबसाइट टीम की ओर से पुनः साभार हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
धन्यवाद
भारती सीरवी परिहारिया
सम्पादक
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम
सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम के सभी सुधिजन पाठकों,दर्शकों स्वजातीय बंधुओं और वेबसाइट टीम के सभी सदस्यों को वेबसाइट की चतुर्थ वर्षगांठ,होली पर्व और महिला दिवस पर दिल की अनंत गहराईयों से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
