सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 658 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया! नवयुवक मंडल अध्यक्ष अशोक परिहार ने बताया कि स्थानीय सीरवी समाज बगेची में आयोजित रक्तदान शिविर में सर्वसमाज के रक्तवीरो ने उत्साह के साथ भाग लिया, शिविर में बिलाड़ा में प्रथम बार सर्वाधिक 52 महिलाओं ने भी रक्तदान किया, साथ ही प्रथम बार 20 दम्पति जोड़ो ने एक साथ उपस्थित रहकर रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में जोधपुर से एम डी एम ब्लड बैंक, उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक, पारस ब्लड बैंक और सुमित्रा फाउंडेशन ब्लड बैंक, बांगड़ अस्पताल पाली ब्लड बैंक रक्त संग्रहण हेतु टीमें उपस्थित रही! विशाल रक्तदान शिविर के भामाशाह गोविंद राम राठौड़ पुत्र स्व. श्री घीसाराम राठौड़, बेरा भींयावतो का अरहट, बिलाड़ा रहे, शिविर के भामाशाह द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को विशेष उपहार भी भेंट किया गया, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सर्वसमाज के जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य समाज सेवी बन्धुओ ओर विभिन्न समाज सेवी संगठन के पदाधिकारियो की उपस्थिति रही, कार्यक्रम का मंच संचालन धन्नाराम राठौड़ एवं वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया, इस अवसर पर पूर्व विधायक अर्जुन लाल गर्ग, नगरपालिका अध्यक्ष रूपसिंह परिहार, नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका बिलाड़ा अर्जुन सिंह बोचावत, भाजपा नेता धुरेन्द्र मेघवाल,डॉ यशपाल गोदा, प्रकाश चौहान, सेवानिवृत मुख्य अभियंता् गोपाराम काग, कोटवाल प्रेमसिंह हामबड़, शिक्षा समिति उपाध्यक्ष दलपत हाम्बड़, समाजसेवी मिश्रीलाल हाम्बड़, डेयरी अध्यक्ष धन्नाराम हाम्बड़, बीजेपी नगर मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, सचिव मोहन लाल राठौड़, समाजसेवी गोपाराम काग, कृषि उपज एवं व्यापार संघ अध्यक्ष तरुण मुलेवा, पूर्व अध्यक्ष देवीसिंह भींवराज, डॉ कन्हैयालाल, डॉ नरेंद्र सीरवी, डॉ धर्मेंद्र सीरवी, डॉ सत्यनारायण सीरवी,डॉ राकेश सीरवी, डॉ ताराचंद रामावत, समाजसेवी महेंद्र सिंह राठौड़ , चंद्रसिंह राठौड़, रोहिताष चौधरी, माधवसिंह राठौड़, सचिव जगदीश बर्फा ,रमेश राठौड़, एडवोकेट सी आर चौधरी ,प्रमोद राठौड़,महेंद्र पालावत,प्रताप सीरवी , पुखराज जांजावत,गोविंद सिंह पंवार,चिमन प्रकाश पंवार,उपाध्यक्ष चिमन सिंह बर्फा ,तुलछाराम काग,जयराम राठौड़, वीरेंद्र राठौड़, धन्नाराम राठौड़,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड़, सी आर चौधरी,माधव सिंह लालावत, रोहिताष काग, भुंडाराम काग ,प्रेम सिंह बर्फा ,माधव सिंह राठौड़, धर्माराम जांजावत, रूपाराम,कुलदीप सिंह राठौड़,गोविंद सोलंकी,प्रेम सिंह मेरावत, शंकर सिंह बर्फा, शेषाराम राठौड़ अशोक काग, सहित अनेक समस्त ग्राम इकाइयों के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे!