हमारे घर के देवता (बुजुर्गों )का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहिए -धर्मगुरु दीवान माधव सिंह जी

सिंघाना( स्वदेश समाचार) माता-पिता और बुजुर्गों का आशीर्वाद जीते जी ले लो मरने के बाद तो नुकता कर दिखावटी नाटक है मौका आज गया तो हाथ से गया। मन से जो आशीर्वाद बुजुर्गों से व देवताओं से मिलता है वह आशीर्वाद प्रेम स्नेह से मिलता है दुनिया फेल हो जाएगी पर वह आशीर्वाद फेल नहीं होगा उक्त उद्गार यहां सिर्वी समाज धर्मशाला में सिर्वी समाज के 19 वे दीवान धर्मगुरु श्री माधव सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहीं आपने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि हमें सुबह जल्दी ब्रह्म मुहूर्त में उठकर धरती माता को नमन करना चाहिए घर के आंगन में साफ सफाई कर शरीर शुद्धि करना चाहिए और हमारे घर देवस्थान पर घी की ज्योति जला कर आई माता जी से प्रार्थना स्मरण करना चाहिए साथ ही हमारे घर के देवता (बुजुर्गों) का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहिए जो हमारे घर में करोड़ों रुपए का आशीर्वाद है वह हमें मिलता है। माताजी ने कहा है की अन्न भी मेरा रूप है भोजन करने से पूर्व आई माताजी और देवताओं का ध्यान करना चाहिए वह भोजन प्रसाद बन जाता है भोजन थाली में झूठा नहीं छोड़ना चाहिए घर से जब हम निकले तो आई माताजी का ध्यान कर यात्रा करनी चाहिए हमारी सारी यात्राएं मंगलमय और सफल होगी कोई संकट बाधाएं नहीं होगी और गलत मार्ग की ओर हम नहीं जाएंगे आई माताजी ने कहा है कि अन्न भी मेरा रूप है अन्न का अपमान नहीं करना चाहिए घर में कभी अन्न और धन्य की कमी नहीं आएगी हमें प्रतिदिन 1 वर्ष तक धरती मैया को नमन घर के बुजुर्ग को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद घर की साफ सफाई और माताजी का ध्यान करके देखो आपकी तरक्की और उन्नति दिनों दिन बढ़ेगी और उन्नति प्रगति होगी इस पावन अवसर धर्मगुरु सिंघाना नगर आगमन पर संजय (गणेश)के निवास रुके संजय (गणेश) द्वारा सहपत्नी एवं परमार परिवार द्वारा स्वागत किया साथ ही समाज के वरिष्ठ समाज बंधुओं युवाओं ने किया स्वागत सत्कार कर ढोल बाजे के साथ श्री आई माता मंदिर शोभायात्रा के रूप में पहुंचे जहां धर्मगुरु दीवान द्वारा श्री आई माताजी गादी पाठ एवं अखंड ज्योत के दर्शन पूज किए एवं बाबा रामदेव जी मंदिर जाकर दर्शन किए कार्यक्रम शुभारंभ करते हुए गुरुजी दीवान साहब द्वारा श्री आई माताजी के चित्र पर पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर सिर्वी समाज सिंघाना सकल पंच द्वारा गुरुदेव का पुष्पमाला श्रीफल साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया..इस अवसर पर सिर्वी समाज सकल पंच अध्यक्ष भगवान जी बर्फा, सम्मानीय पंच पूनमचंद जमादारी , मोती कोटवाल पूनम चौधरी , भगवान मुकाती, नवयुवक मंडल अध्यक्ष कमल बरफा नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों समाज बंधुओं ने गुरुदेव का स्वागत सत्कार का सम्मान किया इस अवसर पर जिला परगना अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, ओकारेश्वर ट्रस्ट उपाध्यक्ष भानाजी सोलंकी, हरिदास जी स्मारक ट्रस्ट उपाध्यक्ष लक्ष्मण जी परिहार, तहसील अध्यक्ष संदीप सेप्टा, सिर्वी संदेश पत्रिका के पूर्व संपादक महेंद्र जी राठौर, सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम अशोक राठौड़ मंडवाड़ा गोपाल बर्फा , कमल मुकाती, मनोहर परमार, मोहन बर्फा (मुनीमजी) गौतम परिहार गौरव मुकाती , तहसील मीडिया प्रभारी विजय राठोर सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु मातृशक्ति उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन प्रदेश प्रतिनिधि अशोक राठौर ने किया….! #

विजय राठौर सिंघाना( मनावर)
सहयोगी सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम
दिनांक 10/01/2023
फोटो… 2

Recent Posts