सीरवी समाज जोधपुर ने हर्षोल्लास से मनाया
दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह
दीवान साहब ने फरमाया कि..
आस्था के साथ शिक्षा एवं मानवीय सेवा का अनुपम उदाहरण बनेगा यह भवन
सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान द्वारा दिनांक 20.11.2022 को बनाड़ रोड़ स्थित श्री आईमाता मन्दिर व कोचिंग सेन्टर प्रांगण मे दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया।
मुख्य अतिथि सम्मानः-
समारोह के मुख्य अतिथि परम आदरणीय धर्मगुरु दीवान माधवसिंह जी साहब के आगमन पर बैंड बाजे व पारम्परिक गैर नृत्य द्वारा अति मनमोहक प्रस्तुति के साथ दीवान साहब का स्वागत किया गया।
श्री चैनसिंह जी गहलोत, श्री पन्नालाल जी हाम्बड़, श्री मेघारामजी सेणचा, श्री पुरखाराम जी बर्फा साहब ने परम पुज्य दीवान साहब को साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सादर अभिनन्दन किया।
दीवान साहब ने फरमाया कि सामाजिक भवन निःसन्देह धर्म की रक्षा के साथ शिक्षा एवं संस्कारों की प्रथम पाठशाला होते है श्री आईमाता जी की कृपा से जोधपुर मे बनाड़ रोड़ पर जिस भव्य स्वरुप मे बडेर भवन बना है यह आस्था के साथ शिक्षा एवं मानवीय सेवा का अनुपम उदाहरण बनेगा। आने वाले समय मे यह बेसकिमती इमारत निश्चित ही बहुपयोगी सिद्ध होगी।
परम श्रद्धेय दीवान साहब ने योगदान देने वाले समस्त स्थानीय स्वजातिय बन्धुओं के साथ ही हाल ही मे बैंगलोर तथा चैन्नई से योगदान देने वाले सभी भामाशाहो को दिन दुनी व रात चौगुनी प्रगति की शुभाशीष दी।
विशिष्ठ अतिथि स्वागतः-
———————————
कुलपति महोदय
माननीय डॉ. बी.आर. चौधरी साहब” (सीरवी, बर्फा साहब) को कुलपति पद से सेवानिवृत्ति पश्चात् राज्य सरकार द्वारा पुनः ‘कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर’ के “कुलपति” पद पर नियुक्ति प्रदान किये जाने के उपलक्ष पर सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान की तरफ से श्री गोपाराम जी काग (सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता), डॉ. आशाराम जी सोलंकी, श्री धनराज जी पंवार, श्री भंवरुराम जी राठौड़, श्री ढगलाराम जी गहलोत, श्री तुलसाराम जी देवड़ा (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) ने श्रीमान् बी.आर. चौधरी साहब को साफा व माला पहनाकर तथा समाज गौरव प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सअभिनन्दन सामाजिक बहुमान किया।
विशिष्ठ अतिथिः-
श्रीमान् रुपसिंह जी परिहार
नगर पालिका अध्यक्ष बिलाड़ा का स्वागत श्री उमाराम जी CCF Sir, श्री खेताराम जी आगलेचा, श्री गोविन्दराम जी मेरावत, श्री प्रभुराम जी राठौड़, श्री वरदाराम जी गहलोत ने साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
विशिष्ठ अतिथिः-
श्री धन्नाराम जी लालावत साहब
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष का स्वागत श्री मांगीलाल जी लेरचा, श्री ओमप्रकाश जी काग, श्री गोपीलाल जी सिन्दड़ा व श्री सुजानराम जी बर्फा ने साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
विशिष्ठ अतिथि-
श्री नन्दाराम जी मुलेवा साहब का स्वागत श्री रतनलाल जी लेरचा, श्री कैलाशचन्द्र जी पितावत, श्री माधुराम जी चोयल, श्री जयराम जी मुलेवा व श्री रतनलाल जी हाम्बड़ ने साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
विशिष्ठ अतिथिः-
श्री प्रेमसिंह जी कोटवाल साहब बिलाड़ा का स्वागत श्री नारायणलाल जी आगलेचा (मण्डोर), डॉ. प्रकाश चौधरी (भारत अस्पताल), श्री सुमेरसिंह जी परिहारिया, श्री घीसाराम जी मुलेवा (SI आबकारी), श्री मोहनलाल जी पंवार (रेल्वे) ने साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
सेवानिवृत स्वजातिय बन्धुओं का सम्मानः-
वर्ष 2019 से 2022 तक अवधी मे सीरवी समाज जोधपुर के सेवानिवृत स्वजातिय नागरिकों का, जो भादवी बीज महोत्सव-2022 के शुभ अवसर पर सीरवी छात्रावास जोधपुर मे आयोजित सम्मान समारोह में अपरिहार्य कारणो से उपस्थित नही हो सके अर्थात आदरणीय..
श्री गोपाराम जी काग
सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता
श्री भंवरलाल जी सीरवी
सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक
श्री रतनलाल जी लेरचा
प्रबन्धक- युनियन बैंक ऑफ इण्डिया
श्री मांगीलाल जी लेरचा
(वरिष्ठ प्रबंधक RMGB) व
श्री गोपीलाल जी सिन्दड़ा
सहायक प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग
को उत्तम कार्यशैली के साथ राजकीय सेवाऐं सकुशल पूर्ण करने पर साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
भामाशाह सम्मानः-
दि. 20.11.2022 को समारोह के दौरान लगभग 40 भामाशाहों ने अपनी स्वैच्छा से लगभग 12.25 लाख रुपये का योगदान फरमाय जिनका सीरवी समाज जोधपुर संस्थान की तरफ से जोधपुर के वरिष्ठ नागरिकों / समाज सेवकों द्वारा माला पहना कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सामाजिक बहुमान किया।
योगदान देने वाले भामाशाहो की सूची तथा फोटो पृथक से संलग्न व प्रेषित है।
जोधपुर के अलावा अन्य जिलों / राज्यों से पधारे अतिथि भामाशाह सम्मानः-
अतिथि विश्राम गृह के बोलीदाता..
श्रीमती मांगीदेवी धर्मपत्नी श्री बाबुलाल जी परिहार जिन्होने 5,51,000/- नकद योगदान देकर अतिथि विश्राम गृह (मानवीय सेवार्थ) के हॉल का सौभाग्य हासिल किया, आपको परम श्रद्धेय दीवान साहब ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर तथा जोधपुर संस्थान के अध्यक्ष महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री देवी ने सॉल ओढाकर व माल्यार्पण कर सामाजिक बहुमान किया।
साथ ही..
चेन्नई से पधारे श्री मुरलीधर जी पंवार (आर्थिक योगदान के साथ ही आपने निधि संग्रहण दल के साथ चलकर तथा दल के रात्रि विश्राम हेतु अनुकरणीय सेवाऐं दी) एवं बैंगलोर से पधारे भामाशाह श्री ढगलाराम जी काग, श्री डांवरराम जी पंवार (चिकपेट बडेर), श्री प्रभुलाल जी (पप्सा) राठौड़ (कत्रिगुपे, बैंगलोर), श्री रतनलाल जी सेणचा (होसकोटे बडेर) तथा आगेवा गांव जिला पाली से पधारे सेवानिवृत खेल अधिकारी आदरणीय- श्री अगराराम जी चोयल साहब इत्यादि भामाशाहों को माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सीरवी समाज जोधपुर की तरफ से सौहार्द अभिनन्दन किया गया।
बिलाड़ा पधारे..
संरक्षक मण्डल बिलाड़ा के श्री मोहनलाल जी आगलेचा (आईजी विद्यालय), श्री देवीसिंह जी राठौड़ (उपाध्यक्ष-अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद), श्री गजेन्द्रसिंह जी राठौड़ (प्रभारी- सी.चि.एवं स्वा.सेवा समिति) तथा सी.न.मं.प.समिति बिलाड़ा के कार्यवाहक अध्यक्ष- श्री अशोक जी परिहार, सचिव- श्री शेषाराम जी राठौड़, उपाध्यक्ष- श्री चिमनसिंह जी बर्फा तथा सदस्य श्री महेन्द्र जी पालावत व श्री जीयाराम जी मुलेवा के साथ ही सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम के सहप्रवक्ता श्री धन्नाराम जी राठौड़ व श्री चन्द्रसिंह जी राठौड़ तथा जिला पाली से आदरणीय श्री इत्यादि पधारे, जिनका सीरवी समाज जोधपुर संस्थान की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक स्वागत कर अभिनन्दन किया गया।
सीवांची गेट स्थित सीरवी समाज स्वर्गाश्रम जोधपुर मे निगरानी एवं सेवाऐं देने वाले आदरणीय श्री तुलसीराम जी बंसल को भी बेहतरीन मानवीय सेवाओं हेतु साफा एवं माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतिः-
“आईजी गेर मण्डल जोधपुर”
आईजी गेर मण्डल जोधपुर के साथ ही निम्नलिखित स्वजातिय बन्धुओं / वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी पौराणिक वेश भुषा के साथ अति मनमोहन प्रस्तुत देकर अतिथियों का आदर सत्कार किया।
श्रीमान् उमाराम जी सानपुर (CCF Sir)
श्रीमान् गोपाराम जी काग (चीफ साहब)
श्री शेषाराम जी पंवार, सांगरिया,जोधपुर
श्री नेमाराम जी परिहार, सांगरिया,जोधपुर
श्री चैनाराम जी राठौड़, जोधपुर
श्री श्रीकृष्ण जी राठौड़, जोधपुर
श्री महेंद्र जी राठौड़, बिलाड़ा
इंजी. रमेश जी बर्फा, मधुबन जोधपुर
श्री महेंद्र जी राठौड़ (खारिया मीठापुर)
श्री कल्याणराम जी हाम्बड़ (श्री आईमाता नगर)
संगीत प्रस्तुतिः-
जोधपुर मे निर्माणाधीन श्री आईमाता धाम एवं कोचिंग सेन्टर तथा अतिथि गृह पर आधारित संगीत- (आई माता रो धाम जोधाणा में, बण रियो सुन्दर धाम रे) को किशोर सुमन फिल्म के निदेशक- श्री किशोर जी सीरवी गारिया द्वारा फिल्माया गया जिस पर सुश्री निराली सीरवी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया व इस संगीत को ओमप्रकाश पंवार जोधपुर ने लिखा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे एकलव्य ऐकेडमी सी.सै.स्कूल की स्वजातिय बालिकाओं (सुश्री नीतु चोयल, सुमन चोयल व रिंकु चोयल ने भी बहुत ही शानदार धार्मिक प्रस्तुति दी।
अति मनमोहक प्रस्तुतियों हेतु सभी संगीत प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
भोजन सेवा सौभाग्यः-
दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह मे भोजन सेवा का लाभ आदरणीय श्री रामलाल जी सेणचा साहब कच्छ गुजरात वालो ने कुल 51,000/- का योगदान देकर हासिल किया। जिस पर सीरवी समाज जोधपुर संस्थान की तरफ से मंच के माध्यम से सभी ने समाज के जाने माने भामाशाह श्री रामलाल जी सेणचा साहब का साभार सादर वन्दन एवं अभिनन्दन किया।
भोजन मीनुः- लापसी, हल्दी की सब्जी, दाल तथा रोटी-पुड़ी व सलाद इत्यादि (लगभग 650 व्यक्तियों का भोजन)
संक्षिप्त परिचयः-
श्री रामलालजी पुत्र श्री मोतीलालजी सेणचा
”अध्यक्ष” 9426217172
अखिल भारतीय सीरवी समाज
ट्रस्ट उज्जैन, (मध्य प्रदेश)
मू.नि. गांव रामपुरा (खैरवा) पाली।
“दिव्या साल्ट” प्रा.लि.
T-C-X, SOUTH-23, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात।
निर्माणाधीन भवन अवलोकनः-
समारोह मे उपस्थित बन्धुओं ने निर्माणाधीन भवन निहारा तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि सहित समाज के गणमान्य लोगो ने निर्माणाधीन भवन का अवलोकन कर भवन की संरचना को धार्मिक आस्था के साथ शिक्षा एवं मानवीय सेवा के अनुकूल बताते हुए बेहतरीन उदाहरण बताया।
भवन संरचना सामान्य जानकारीः-
भूतलः-
भूतल पर सामने के हिस्से मे पार्किंग रखी गई जो लाईब्रेरी एवं कोचिंग सेन्टर पर अध्ययन हेतु पधारने वाले व अन्य अतिथि आगन्तुको हेतु वाहन पार्किंग की दृष्टी से उपयोगी होगी। भवन के दोनो तरफ दरवाजा है जो वक्त जरुरत वन वे कर वाहनो को नियंत्रित किया जा सकता है।
भवन के दाहिने हिस्से मे भूतल पर मानवीय सेवा हेतु अतिथि विश्राम गृह (20 X 25 फिट का हॉल व 15 X 15 फिट की रसोई) बनाये गये जो जोधपुर शहर के अस्पतालों मे भर्ती मरिजों की देखरेख हेतु उपस्थित परिजनों के लिए भोजन सेवा सहित विश्राम हेतु उपयोगी सिद्ध होगा।
प्रथम तलः-
प्रथम तल पर मुख्य मन्दिर हॉल (65 X 45 का हॉल जिसमे सामने की तरफ लगभग 20 फिट लम्बाई मे फेरी हेतु गली सहित श्री आईमाता जी, भगवान श्री कृष्ण व श्री गणेश जी एवं वीर हनुमान जी का मन्दिर बनेगा तथा मन्दिर के सामने 45 X 45 का आरती हॉल रहेगा। हॉल के दाहिनी तरफ 15 X 15 फिट का कार्यालय एवं इसके पास ही एक कमरा बनाया है जिसमे पूजान सामग्री एवं धार्मिक तथा ऐतिहासिक बुके मिलेगी।
प्रथम तल मे दाहिनी तरफ अतिथि विश्राम गृह के उपर (20 X 25 फिट का वातानुकुलित विशिष्ठ अतिथि हॉल व इसके पास ही 15 X 15 फिट का वेटिंग रुम) भी बनाया गया।
द्वितीय तलः-
द्वितीय तल अर्थात शिक्षा मन्दिर यानि कि आरती हॉल के उपर 15 X 30 स्क्वायर फिट के तीन हॉल व एक 15 X 15 का कार्यालय एवं दो कमरे तथा विशिष्ठ अतिथि हॉल के उपर एक 20 X 40 स्क्वायर फिट का पुस्तकालय (लाईब्रेरी) हॉल व अध्ययन हेतु लगभग 25 X 50 फिट का वाचनालय कक्ष / गेलेरी रखी गई है जहां अध्ययन हेतु वर्तमान प्रचलित महत्वपूर्ण पुस्तकों के साथ ही दैनिक समाचार पत्र, छात्रोपयोगी- साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक व त्रेमासिक पत्र पत्रिकाऐं उपलब्ध रहेगी।
द्वितीय तल पर कोचिंग हॉल व कार्यालय के बीच वाली गैलेरी मे सामने की तरफ माँ सरस्वती जी की मूर्ती की स्थापना की जायेगी। अर्थात माँ सरस्वती जी की असीम कृपा से हमारे समाज मे आस्था के साथ शिक्षा की ज्योत हमेशा जगमगाती रहेगी व हमेशा चौरफा उजियाला बढता रहेगा।
साधारण सभाः-
(महिला मण्डल का गठन)
परम श्रद्धेय दीवान साहब ने फरमाया कि समाज विकास हेतु सामाजिक मामलों मे महिलाओं की भागीदारी भी आवश्यक है अर्थात सामाजिक संस्थानों के विकास हेतु महिला मण्डल भी होने चाहिए।
उक्त महत्ती राय को आम सभा मे प्रस्तुत कर प्राप्त सुझाव, प्रस्ताव व सहमति के आधार पर महिला मण्डल का गठन किया गया जिसमे महिला मण्डल हेतु अध्यक्ष पद पर श्रीमती पानीदेवी धर्म पत्नी श्री उमाराम जी सानपुरा साहब, व सचिव पद हेतु श्रीमती कविता सीरवी (अध्यापक केन्द्रीय विद्यालय नं. 1) धर्म पत्नी श्री दीपेन्द्र जी राठौड़ तथा कोषाध्यक्ष हेतु- श्रीमती विमला सीरवी (नर्सिंग ऑफिसर, उम्मेद अस्पताल, जोधपुर) धर्मपत्नी श्री राकेश जी गारिया को चुना गया। महिला मण्डल के अन्य सदस्यों के चयन हेतु अध्यक्षा महोदया द्वारा मनोनयन किया जाना सुनिश्चित किया गया।
साधारण सभा के दौरान विभिन्न सामाजिक विषयों पर विचार विमर्श के साथ ही श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान की कार्यकारिणी एवं सदस्यों के विस्तार सम्बन्धित मंथन किया गया। जिसके बारे मे अधिक जानकारी पृथक से प्रस्तुत की जायेगी।
मंच संचालन व धन्यवाद उद्बोधनः-
समारोह का मंच संचालन- बडेर बास, बिलाड़ा निवासी आदरणीय श्री धन्नाराम जी राठौड़ ने किया। कार्यक्रम के समापन पर सीरवी समाज जोधपुर के समन्वयक महोदय आदरणीय श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रस्तुत किया तथा सीरवी समाज जोधपुर व संस्थान के अध्यक्ष श्री चैनसिंह जी गहलोत व मेघाराम जी सेणचा साहब ने पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि तथा भामाशाहों के साथ ही पधारे हुए समस्त बन्धुओं का ह्रदय से साभार वन्दन एवं अभिनन्दन किया।
धन्यवाद Welcome sir..
समाचार संधारणः-
ओमप्रकाश पंवार जोधपुर
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम