दिल्ली। अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली में भादवी बीज महोत्सव संस्था के अध्यक्ष, श्री भंवरलालजी परिहारिया ( बासना ) की अध्यक्षता में हर्सोल्लास के साथ मनाया।
यह कार्यक्रम ब्राह्मण सभा भवन, लारेन्स रोड़, बी 4/1, दिल्ली केशवपुरम मेट्रो स्टेशन पर किया, जिसमें श्री आईमाताजी की आरती, महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन, सभी का परिचय, प्रतिभाओं का सम्मान व फोटोग्राफी आदि होने के बाद भोजन प्रसादी रखा गया।
भादवी बीज का समारोह संस्था द्वारा प्रस्तावित सीरवी समाज भवन मय छात्रावास दिल्ली को लेकर चल रहे एक साल शिक्षा के नाम अभियान को समर्पित किया गया तथा सभी उपस्थित ने तन, मन व धन के साथ ज्ञान से भी इस महत्वकांक्षी व बहुप्रतीक्षित भवन ( जिसमें आईपंथ की आस्था का केन्द्र बिन्दु – श्री आईमाताजी का एक छोटा सा मन्दिर भी रहेगा में जुट जाने का संकल्प भी लिया।
इस पावन पर्व पर श्री शोभारामजी बर्फा – जनरल सेक्रेटरी ( चावण्डिया- जैतारण ), श्री राजूरामजी चोयल – सचिव ( उदलियावास- बिलाड़ा), श्री प्रतापराम जी राठौड़ – कोषाध्यक्ष ( सवराड़ – मा.ज. ), डॉ. भंवरलालजी काग, श्री गेनारामजी, श्री बगदारामजी सहित कार्यकारिणी के सदस्यों, परिवारजनों में महिलाओं व बच्चे भी उपस्थित रहे।
*भंवरलाल परिहारिया*
अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी समाज, दिल्ली