चैन्नई । श्री सीरवी समाज महासभा- तमिलनाडु की आगामी तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव रविवार 14 अगस्त 2022 को सम्पन्न हुआ।

चैन्नई । श्री सीरवी समाज महासभा- तमिलनाडु की आगामी तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव रविवार 14 अगस्त 2022 को सम्पन्न हुआ।

चुनाव अधिकारियों सर्वश्री नारायणलालजी चोयल, रुपारामजी काग, एवं खेतारामजी चोयल के पर्यवेक्षण में ट्रीपलीकैन स्थित श्री आईमाता मंदिर परिसर के समाज भवन मे सीरवी समाज महासभा- तमिलनाडु के प्रांतीय चुनाव सम्पन्न हुए।

तमिलनाडु की समस्त वडेरों के प्रतिनिधियों ने गुटबाजी और आपसी मतभेदों को दरकिनार कर अभूतपूर्व एकता की मिसाल कायम करते हुए सीरवी समाज महासभा-तमिलनाडु की नवीन कार्यकारिणी को निर्विरोध चुना। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के नए आयामों को स्थापित करते हुए देर शाम नतीजों की घोषणा की। जिसमे दक्षिण भारत के राजस्थानी प्रवासी समाज के पुरोधा एवं जाने माने फ़िल्म निर्माता, सीरवी समाज रत्न श्री आर. बी. चौधरी साहब (श्री बकथारामजी सोलंकी) को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। समाज के युवाओं के पथप्रदर्शक एवं प्रेरणा स्तम्भ युवा ह्रदय सम्राट श्री वीरेंद्र जी पंवार(कानातूर) को सर्वसम्मति से तीसरी बार सीरवी समाज महासभा-तमिलनाडु का महासचिव चुना गया। कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से श्री बींजारामजी परिहारिया के नाम पर मोहर लगी। इनके अलावा कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों का चुनाव भी आपसी सहमति और गहन मंथन के बाद हुआ।जो चार उपाध्यक्ष एवं चार सहसचिव निर्वाचित हुए उनके नाम इस प्रकार है ।
*उपाध्यक्ष*
श्री कालुरामजी पंवार- ट्रीपलीकैन
श्री नारायणलालजी चोयल-तंडियारपेट, श्री घीसाराम जी मूलेवा-मडीपाक्कम
श्री दूधारामजी लचेटा-पुनधमल्ली
*सहसचिव*
श्री रूपाराम जी काग साहुकारपैट
श्री तेजारामजी सेपटा रामापुरम
श्री नारायणलालजी पंवार मड़ीपाक्कम, श्री नारायणलाल जी हाम्बड़ मन्नली
🟰➖➖➖🟰➖➖➖🟰
खबर संकलन एवं संपादन
रमेश जी काग
सहसंपादक
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts