जोधपुर शहर मे बनाड़ रोड़ पर लगभग छः हजार स्कॉयर फिट जमीन खरीदकर नियमानुसार सीरवी समाज जोधपुर (श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर) के नाम पंजीयन करवाने के पश्चात धार्मिक आस्था के प्रतीक एवं शिक्षा से समावेशित बहुपयोगी सामाजिक भवन (श्री आईमाता मन्दिर, कोचिंग सेंटर एवं अतिथि गृह) का निर्धारित भवन निर्माण संरचना के अनुसार भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है।
भवन निर्माण हेतु पर्याप्त धन की आवश्यकता होने पर सीरवी समाज जोधपुर द्वारा कर्नाटक राज्य मे निवासरत स्वजातिय बन्धुओं से सहयोग लेना सुनिश्चित किया गया एवं हमारे समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, समाज सेवको तथा वरिष्ठ नागरिको से सहयोग बाबत विनम्र अपील के बाद जोधपुर संस्थान के संरक्षक श्री गोपाराम जी काग (सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता) के नेतृत्व मे श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री मेघाराम जी सेणचा साहब, व्यवस्थापक- श्री माधुराम जी चोयल एवं सचिव- श्री ओमप्रकाश पंवार सहित कुल चार सदस्यो का निधि संग्रहण दल का गठन किया गया।
श्री आईमाता जी के जयघोष के साथ दिनांक 19.03.2022 को निधि संग्रहण दल जोधपुर से बैंगलोर शहर के लिए रवाना हुआ। बैंगलोर शहर के स्थानीय स्वजातिय बन्धुओं द्वारा जोधपुर निधि संग्रहण दल का बैंगलोर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।
निधि संग्रहण दल, जोधपुर के सदस्यगण सर्वप्रथम बैंगलुरु लिंगराजपुरम बडेर पहुँचे तथा बडेर मे श्री आईमाताजी के दर्शन एवं स्तुति के साथ ही उद्देश्य की सफलता हेतु माँ आईजी से प्रार्थना की।
लिंगराजपुरम वासियों ने “निधि संग्रहण दल, जोधपुर” का ह्रदय से अभिनन्दन किया तथा जोधपुर दल द्वारा जोधपुर मे प्रायोजित सामाजिक प्रयोजन एवं भ्रमण के बारे मे जानकारी प्रस्तुत करने पर लिंगराजपुरम बडेर कार्यकारिणी सहित उपस्थित सदस्यो ने स्वैच्छिक सहमति से अनुकरणीय योगदान प्रदान किया।
तत्पश्चात सामाजिक अन्तः संस्थागत योगदान हेतु सम्बन्धित स्थानीय क्षेत्र के स्वजातिय बन्धुओं से सम्पर्क स्थापित करने हेतु समन्वयक के क्रम मे अधोलिखित समाज सेवकों ने जोधपुर के निधि संग्रहण दल को भामाशाहो से सम्पर्क स्थापित करवाते हुए निधि संग्रहण मे अविस्मरणीय सहायता की।
अर्थात
कर्नाटक राज्य के स्थानीय समाज सेवको के समन्वयन के माध्यम से निधि संग्रहण दल जोधपुर ने बेंगलुरु, मैसुरु, कुर्ग, रामनगर एवं मंडिया इत्यादि शहरो के विभिन्न स्वजातिय बन्धुओं के प्रतिष्ठानों / घर-घर पहुँचकर जोधपुर मे प्रायोजित बहुद्देश्यीय सामाजिक भवन (श्री आईमाता मन्दिर, कोचिंग सेन्टर एवं अतिथि गृह) निर्माण हेतु निधि योगदान बाबत विनम्र अपील प्रस्तुत की गई।
सादर अपील के अनुसार विभिन्न बडेर ट्रस्ट / संस्थाओं के साथ ही कुल 153 स्वजातिय भामाशाहो ने अपनी स्वैच्छा से कुल 75,37,855/- लाख रुपये का ऐतिहासिक, अविस्मरणीय एवं उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया।
समस्त योगदानदाताओं द्वारा दिये गये योगदान की विगतवार सूचि दिनांक 16.04.2022 को वॉट्स एप ग्रुप के माध्यम से प्रस्तुत कर दी गई है।
दिनांक 19.03.2022 से 04.04.2022 तक कुल 17 दिवसीय निधि संग्रहण भ्रमण के पश्चात दिनांक 05.04.2022 को पुनः लौटने पर आदरणीय श्री गोपाराम जी काग साहब- सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता महोदय के नेतृत्व मे गठित “निधि संग्रहण दल, जोधपुर” के सदस्यगणो (श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर के अध्यक्ष- श्री मेघाराम जी सेणचा, सचिव- श्री ओमप्रकाश पंवार तथा व्यवस्थापक- श्री माधुराम जी चोयल) का सीरवी समाज जोधपुर द्वारा जोधपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।
स्वागत के पश्चात निधि संग्रहण दल ने जोधपुर के बनाड़ रोड़ स्थित श्री आईमाता नगर मे निर्माणाधीन मन्दिर प्रांगण मे भ्रमण के दौरान स्वाजातिय बन्धुओं द्वारा प्रदान की गई धनराशि व आय विवरण को श्री आईमाता जी के समक्ष वरिष्ठ नागरिकों के सानिध्य मे सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान कार्यकारिणी को विधिपूर्वक सादर सुपूर्द किया गया।
श्री आईमाताजी के जयघोष के साथ सीरवी समाज जोधपुर द्वारा लक्ष्मी वन्दना करते हुए कर्नाटक राज्य के स्वाजातिय बन्धुओं द्वारा प्रदान की गई धनराशि का सामाजिक मान सम्मान के साथ लक्ष्मी बधावा किया गया।
श्री मेघाराम जी सेणचा ने कर्नाटक भ्रमण की आर्थिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा सीरवी समाज जोधपुर के समन्वयक- आदरणीय श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब एवं अध्यक्ष- श्री चैनसिंह जी गहलोत साहब तथा सचिव श्री रतनलाल जी लेरचा साहब ने कर्नाटक राज्य के योगदान देने वाले समस्त भामाशाहों को सीरवी समाज जोधपुर की तरफ से सौहार्द अभिनन्दन सहित धन्यवाद ज्ञापित किया।
कर्नाटक राज्य भ्रमण के अनुभव के क्रम मे संस्थान के अध्यक्ष श्री मेघाराम जी सेणचा साहब ने अपने उद्बोधन मे फरमाया कि..
यह एक ऐतिहासिक भ्रमण रहा है जिसमे बेंगलुरु, मैसुरु, कुर्ग, रामनगर एवं मंडिया इत्यादि जिलो मे व्यवसायरत एवं निवासरत स्वाजातिय बन्धुओं ने तन, मन एवं धन से जोधपुर संस्थान कोच अनुपम एवं उल्लेखनीय योगदान दिया है।
मूलतः मारवाड़ निवासीगण स्वजातिय बन्धुओं ने श्री आईमाता जी की असीम कृपा से समुचे दक्षिण भारत मे व्यापार क्षेत्र मे विशेष एवं श्रेष्ठ साख स्थापित की है तथा आज हमारा समाज सम्पूर्ण दक्षिण भारत मे सक्षम वर्गो मे गिना जाता है।
प्रायः देखा जाता है सक्षमता एवं सामर्थता विकसित होने पर कई बार भ्रातत्व प्रेम मे क्षीणता की सम्भावना प्रबल हो जाती है लेकिन हमारे स्वजातिय बन्धुओं ने हमारे सांस्कृतिक आचरण को न केवल बनाये रखा बल्की आदर सत्कार के मामले मे चौगुना प्रगति की ओर अग्रसर है जो एक आदर्श संस्कृति का अभिन्न अंग है। अतिथि स्वागत के क्रम मे जलपान, अल्पाहार एवं भोजन की मान मनुहार के मामले मे कर्नाटक वासियों ने एक अनुठा उदाहण प्रस्तुत किया। आपसी प्रेम व भाईचारे की सद्दभावनाओं का सादर वन्दन करते है, श्री आईमाता जी का यह अमृत आशिर्वाद सदैव बना रहे।
अर्थात जन्म भूमि मारवाड़ की धरा से पलायन कर कर्म भूमि बैंगलोर जैसे बड़े शहरो मे सफलतम व्यापार के साथ ही आधुनिक आवासीय सुख सुविधाओं युक्त अति सुंदर एवं संस्कारिक आशियाना बनाते हुए धार्मिक आस्था के प्रतीकों का निर्माण कर हमारे समाज ने सम्पूर्ण दक्षिण भारत मे अति प्रेरणात्मक साख स्थापित की है।
जोधपुर के निधि संग्रहण दल ने आर्थिक सहयोग हेतु बेंगलुरु, मैसुरु, कुर्ग, रामनगर एवं मंडिया इत्यादि जिलो मे जहां भी भ्रमण किया वहां समस्त स्थानीय स्वजातिय बन्धुओं ने सस्नेह आदर सत्कार सहित जलपान, अल्पाहार तथा भोजन की मान मनुहार के साथ अनुकरणीय आर्थिक योगदान फरमाया है। इसके लिए आप समस्त भामाशाहो एवं सहयोगी सदस्यो का सीरवी समाज जोधपुर सदैव ऋणी रहेगा।
हमारे कर्नाटक राज्य के स्वाजातिय भामाशाहो ने अपने स्थानीय क्षेत्रो मे स्थापित सामाजिक भवनों मे योगदान के साथ जोधपुर ही नही बल्कि जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रायोजित विभिन्न सामाजिक प्रोजेक्टो (सीरवी छात्रावास जोधपुर, ब्यावर, उदयपुर, सोजत, जयपुर तथा आईजी महिला महाविद्यालय बिलाड़ा के साथ ही हरिद्वार, पुष्करराज, उज्जेन, तिरुपति बालाजी इत्यादि) सामाजिक भवनों मे अनुकरणीय योगदान रहा है।
अर्थात अपनी कर्म भूमि के साथ मातृ भूमि तथा जिला एवं राज्य स्तर पर समाज विकास के क्रम हमारे दक्षिण भारत के स्वजातिय व्यापारी बन्धुओं का सदैव अस्मरणीय एवं स्वर्णीम योगदान रहा है।
धन्य है आप व आपके मात-पिता एवं गुरुदेव को जिन्होने परमार्थ कार्य मे प्रेरणात्मक योगदान देकर लोक कल्याणकारी पुण्य कार्य मे निःस्वार्थ भाव से हाथ बटा रहे है।
अतः श्री आईमाताजी आप सभी को सुख-समृद्धि एवं धन-धान्य से सदैव पूर्ण रिद्दी सिद्धी रखे, आप व आपके प्रतिष्ठानो की प्रतिष्ठा सदैव प्रगतिशील रहे, इन्ही शुभकामनाओं के साथ कर्नाटक राज्य के समस्त भामाशाह महोदयो को सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान की तरफ से साभार अभिनन्दन सहित उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं करते है।
पुनः सविनय अभिनन्दन 🙏🙏
*कर्नाटक राज्य मे भ्रमण के दौरान सुविधात्मक सेवाओं की जानकारीः-*
———————————————
*सर्वप्रथम भामाशाह सम्मानः-*
———————————————
(दिनांक 16.04.2022 को प्रस्तुत भामाशाह सूचि के अनुसार योगदान देने वाले समस्त भामाशाहो का पुनः साभार अभिन्नदन तथा उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं करते है।)
*वाहन, भोजन, रात्रि विश्राम एवं समन्वयक के रुप मे विशेष सामाजिक भूमिका निर्वहनः-*
———————————————
*(1) श्री प्रेमकिशोर जी बर्फा*
सम्पादक- चेत बन्दे पत्रिका
*(2) श्री लक्ष्मणराम जी लचेटा*
अध्यक्ष
सी.स.प.समिति बिलाड़ा बैंगलोर
*(3) श्री हरजीराम जी बर्फा*
उपाध्यक्ष
“सी.स.प.समिति बिलाड़ा बैंगलोर”
*(4) श्री लाबुराम जी पंवार (भाकरवास)*
पूजा ज्वैल्स, बालाजी बैंकर्स
उत्तरहल्ली, कदरनहल्ली, बैंगलोर
*(5) श्री नारायणलाल जी चोयल*
पूर्व सम्पादक- चेत बन्दे पत्रिका
*(6) श्री गोपाराम जी काग*
पूर्व अध्यक्ष
सी.स.प.समिति बिलाड़ा बैंगलोर
*(7) श्री दलपतसिंह जी बर्फा*
सचिव
सीरवी समाज टी. दासरहल्ली ट्रस्ट
*(8) श्री ओमप्रकाश जी काग*
“पंतजंली आयुर्वेद”
मेन भुवनेश्वरी नगर, टी.दासरहल्ली, बेंगलुरु
*(9) श्री हेमराज जी सेणचा (बेड़)*
वाहिनी इरिगेशन प्रा.लि. तुमकुर
*(10 श्री पुखराज जी मादावत*
नंदी ज्वैलर्स / Atithi Residency /
Blossom Coorg- विराजपेट, सोमवारपेट
*(11) श्री अमरचन्द सानपुरा*
पूर्व सचिव
सी.से.संघ ट्रस्ट लिंगराजपुरम, बैंगलोर
*(12) श्री राजुराम जी हाम्बड़ (बिलाड़ा)*
हाई चोईस फैशन- मामुलपेट, बेंगलुरु
*(13) श्री प्रेमचन्द जी पंवार*
“शुभम ज्वैलर्स”
विजय नगर द्वितीय, मैसूर
उपरोक्त गणमान्य स्वजातिय बन्धुओं ने निधि संग्रहण दल के लिए भ्रमण हेतु वाहन, भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था मे विशेष जिम्मेदारी निभाने के साथ ही निधि संग्रहण दल के साथ चलकर मार्गदर्शन देते हुए स्थानीय भामाशाहो से समन्वय स्थापित करवार कर निधि संग्रहण सेवा मे विशेष सामाजिक योगदान दिया है। सादर वन्दनीय सेवा के लिए सीरवी समाज जोधपुर की तरफ से आप सभी का साभार अभिनन्दन करते है।
*समन्वयक भूमिका निर्वहनः-*
——————————————-
(निधि संग्रहण दल के साथ चलकर स्थानीय भामाशाह से समन्वय स्थापित करने मे योगदान दिया)
श्री नारायणलाल जी चांदावत (पूर्व उपाध्यक्ष- सी.स.प. समिति बिलाड़ा बेंगलुरु), श्री प्रभुराम जी व नारायणलाल जी पंवार (रिकोलेक्स पॉलीमर प्राईवेट लिमिटेड, नंदी डिस्ट्रीबुटर), श्री सुराराम जी सोलंकी (पूर्व अध्यक्ष- सीरवी समाज मैसूर), श्री भंवरलाल जी हाम्बड़ (पूर्व व्यवस्थापक- चेत बन्दे पत्रिका), श्री जोगाराम जी परिहार (पूर्व सचिव- सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिंगराजपुरम), श्री कानाराम जी आगलेचा- सुलीबेले, श्री हरजीराम जी बर्फा (अध्यक्ष- सीरवी समाज टी. दासरहल्ली ट्रस्ट), श्री माधुराम जी सेणचा (कोवेरी ज्वैलर्स एण्ड बैंकर्स, होसूर), श्री नेमीचन्द जी सेणचा (पदमश्री ज्वैलर्स- भेटतपुरा), श्री राजुजी बर्फा (नंदी हार्डवेयर- महादेवपेट), श्री केराराम जी हाम्बड़ (देवी ज्वैलर्स- कुशालनगर), श्री तुलसाराम जी सेणचा (माताजी इलेक्ट्रीकल्स एण्ड हार्डवेयर के.एम. डोडी, मंडिया), श्री मंगलाराम जी बर्फा (श्री लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल एण्ड हार्डवेयर- मल्लवल्ली, मंडिया), श्री नाथुराम जी परिहार भाकरवास (विजयलक्ष्मी ज्वैलर्स, इलैक्ट्रोनिक सीटी), श्री मोहनलाल जी राठौड़- बिलाड़ा (महालक्ष्मी & को. & ज्वैलर्स- हरोहल्ली, कनकपुरा), श्री जगदीश जी हाम्बड़- बिलाड़ा (नवरतन ज्वैलर्स- कनकपुरा), श्री कुशालराम राठौड़-बिलाड़ा (पुजा ज्वैलर्स- कत्रीकुपा), श्री बाबुलाल जी काग (पूजा टेक्सटाईल दासरहल्ली), श्री रतनलाल जी सानपुरा (खेड़ा देवगढ), श्री लक्ष्मणराम जी गहलोत चण्डावल (मास्टर होजरी- चिकपेट) तथा श्री बींजाराम जी भायल (रामा हार्डवेयर / अध्यक्ष- हनुवंत नगर बडेर) इत्यादि स्वजातिय बन्धुओं ने अपने-अपने स्थानीय क्षेत्र मे निधि संग्रहण दल के साथ चलकर स्थानीय भामाशाह से समन्वय स्थापित करवाते हुए निधि संग्रहण के क्रम सराहनीय सेवाऐं प्रदान की। अनुकरणीय सामाजिक सेवाओं के लिए सीरवी समाज जोधपुर की तरफ से आप सभी का साभार सादर वन्दन करते है।
(हालाकि योगदान देने वाले समस्त सदस्यो का नाम उपरोक्त सूचि मे शामिल करने का पुरा प्रयास किया गया है फिर भी मानवीय भूलवश किसी योगदानदाता का नाम उपरोक्त सूचि मे अंकित करना शेष रह गया हो तो उन्हे भी क्षमाप्रार्थना के साथ जोधपुर संस्थान की तरफ से सौहार्द अभिनन्दन सहित धन्यवाद ज्ञापित करते है)
*“निधि संग्रहण दल,जोधपुर” सदस्यगणः-*
———————————————
1-श्री गोपाराम जी काग
(सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता)
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि.
9414358233
2-श्री मेघाराम जी सेणचा-अध्यक्ष
श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर
(उपायुक्त- जीएसटी, जयपुर)
7568745096
3-श्री माधुराम जी चोयल- व्यवस्थापक
श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर
(निदेशक-एकलव्य ऐकेडमी सी.सै.स्कूल)
9413059315
4-ओमप्रकाश पंवार- सचिव
श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर
(ऑपरेटर-पुलिस नियन्त्र कक्ष, जोधपुर)
9414441392
अतः जोधपुर मे प्रायोजित सामाजिक भवन निर्माण के पावन पुण्य कार्य मे (दिनांक 16.04.2022 को प्रस्तुत भामाशाह सूचि मे अंकित) समस्त भामाशाहो एवं भ्रमण के दौरान वांछित सुविधाऐं प्रदान करने हेतु उपरोक्त समस्त गणमान्य समाज सेवकों ने लोक कल्याणकारी एवं सामाजिक नैतिक कर्तव्यों का श्रेष्ट निर्वहन किया है।
आप सभी की अति सराहनीय एवं उल्लेखनीय समाज सेवा भावना का सादर नमन वन्दन करते हुए सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान की तरफ से साभार अभिनन्दन सहित उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं करते है।
आप एवं आपके प्रतिष्ठानो की प्रतिष्ठा दिन दुनी व रात चौगुनी सदैव प्रगतिशील रहे, माँ आईजी से यह प्रार्थना करते है।
धन्यवाद 🙏🙏
चैनसिंह गहलोत एवं मेघाराम सेणचा
अध्यक्ष
सीरवी समाज जोधपुर एवं
श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर