खरगोन/ सुरपाला ग्राम के आईमाताजी मंन्दिर मे अखंड ज्योति, पाट स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन,
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की बड़वाह तहसील के सुरपाला गांव मे सीरवी समाज कि आराध्य देवी श्री आईमाताजी मंदिर मे अखंड ज्योत एवं गादी, पाट स्थापना के साथ भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन दिनांक 02-02-2022 गुरूवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, पंडितों द्वारा श्री आईमाताजी की मुर्ति को वैदिक मन्त्रोच्चार व हवन पूजन के साथ नवनिर्मित मंदिर मे स्थापित किया गया। तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव के तहत प्रथम दिन कलश यात्रा एवं मंडल पूजन के साथ काकड़ पूजन सम्पन्न हुआ, जिसमें ढोल ताशों व आतिशबाजी के साथ ग्राम के मुख्य मार्गो से होती हुई कलश यात्रा निकाली गई, महोत्सव के दुसरे दिन हवन पूजन व सुंदरकांड का पाठ किया गया, अंतिम दिन माता जी को नगर भ्रमण व प्राण प्रतिष्ठा एवं अतिथि सम्मान कर प्रसाद वितरण किया गया समाज जनो द्वारा तीनो दिन भण्डारे कि व्यवस्था कि गई, इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डाँ.विजयलक्ष्मी साधौ का सम्मान समाज के वरिष्ठ मोहनलाल जी आगलेचा एवं पार्वती बाई हाम्बड़ द्वारा शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, मूर्ति चढावें के लाभार्थी इंद्रजीत जी आगलेचा व उनकी धर्मपत्नी कुसुम का सम्मान मालती रामेश्वर जी हाम्बड़ के द्वारा किया गया एवं 60 वर्षो से माताजी कि सेवा कर रहे मोतीलाल जी परिहार का सम्मान रामेश्वर जी काग एवं नत्थूजी चोयल द्वारा शॉल व श्रीफल भेंट कर किया गया,
इस सम्पूर्ण समारोह के दौरान समाज के वरिष्टजन उपस्थित थे, प्रवीण काग, छोटू सोलंकी, प्रकाश चोयल, अनिल बर्फा, महेंद्र परिहार, ओमप्रकाश आगलेचा, सोहन परिहार, संजय अआगलेचा, राजेश काग, दिलीप बर्फा, अशोक चोयल, राकेश चोयल, नारायण बर्फा, जितेंद्र बर्फा, सुनील आगलेचा, सुनील बर्फा, भागीरथ बर्फा, हरिकृष्ण बर्फा, राजेंद्र सोलंकी, मोहन परिहार, देवीसिंह आगलेचा, संतोष काग, लखन कोटवाल, भादर बर्फा, अमराजी काग,सन्तु काग एवं अन्य गणमान्य स्वजातीय उपस्थित रहे,
समस्त कार्यक्रम को क्षत्रिय सीरवी समाज सकल पंच सुरपाला, क्षत्रिय सीरवी समाज महिला मंडल सुरपाला, क्षत्रिय सीरवी समाज नवयुवक मंडल सुरपाला द्वारा व्यवस्थित रूप से संचालित किया गया।