मनावर। ग्राम अजंदा में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव सम्पन्न हुआ।

अभा सिर्वी महासभा मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष व महासचिव का चुनाव हुआ सम्पन्न

मनावर। ग्राम अजंदा में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव के प्रमुख पर्यवेक्षक मोहन भायल तथा सह पर्यवेक्षक मोहन बर्फा थे। मुख्य अतिथि निवृत्तमान प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती तथा प्रदेश प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चुनाव सर्वानुमति से सम्पन्न हुए।

प्रांतीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद इंदौर के सीए भगवान लछेटा ने मनावर स्थित वीआईपी निवास स्थान पर स्वागत सत्कार के दौरान बताया कि हमारे समाज की पहली प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में कोष बनाने की है। जिससे समाज द्वारा कमजोर बच्चों को आर्थिक सहायता दी जा सके। श्री लछेटा ने बताया कि अभी तक हमारे समाज के 256 गांवों में समाज की जनगणना नहीं हुई है। जनगणना किए जाने से हमें पता चलेगा कि समाज के लोग किस क्षेत्र में कार्यरत है और किस व्यापार में शामिल होने का पता चलेगा। अभा सिर्वी महासभा के प्रांतीय महासचिव बनने के बाद कुक्षी के कांतिलाल गेहलोत ने बताया कि समाज के युवाओं के संगठन को तहसील, जिला और प्रदेश तक बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। हम अपनी आने वाली पीढ़ी को धर्म व संस्कार के प्रति भी जागरूक करने का प्रयास करेंगे।

ग्राम अजंदा में हुई संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। प्रांतीय अध्यक्ष भगवान लछेटा और महासचिव कांतिलाल गेहलोत के चुने जाने के बाद पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती का तिलक लगाकर व पुष्पहारों से समाज के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। चुने गए अध्यक्ष और महासचिव का भी साफा बांधकर और उन्हें जिम्मेदारी सौंपते हुए स्वागत किया गया। समाज में इस प्रकार बिना किसी भीड़ के सिर्फ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वानुमति से चुनाव संपन्न कराए गए। चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में समाज के सकल पंच व युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही। संचालन मोहन बर्फा ने किया व आभार भगवान आचार्य ने माना।

फोटो10एमवीआर02 मनावर के ग्राम अजंदा में चुने गए अध्यक्ष व महासचिव को प्रमाण पत्र देते हुए पर्यवेक्षक।

फोटो10एमवीआर03 मनावर के ग्राम अजंदा में अध्यक्ष चुने जाने के बाद संबोधित करते हुए।

Recent Posts