सीरवी समाज शमशाबाद श्री आई माता जी के मंदिर के तत्वाधान में श्री आई माता जी का 607 वा अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसकी पूर्व संध्या अर्थात मंगलवार सांय 7:15 बजे श्री आई माताजी की आरती के के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके पश्चात गायत्री परिवार शांतिकुंज से पधारे हुए श्री मांगीलाल कोटवाल एवं विनोद जी भायल के सानिध्य में दीप महायज्ञ किया गया उसके पश्चात 9:30 बजे से प्रसिद्ध भजन कलाकार श्री हेमराज गोयल बिलाड़ा के द्वारा सु मधुर भजनों की प्रस्तुति प्रदान की गई मध्य रात्रि बोली दाताओं ने बढ़-चढ़कर के बोली में भाग लिया तथा समाज के विकास में अपना तन मन धन से सहयोग किया बुधवार 08.09. 2021 को सुबह 9:15 बजे सभी धर्मप्रेमी सज्जनों द्वारा गणेश वंदना एवं बोली दाताओं द्वारा बोली से संबधित देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम अथवा धर्म सभा प्रारंभ हुई आज के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री एवं तमिल नाडु पाँनब्रोकर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी तेजानंद जी महाराज एवं विशेष अतिथि के रूप में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के DIG श्री मदन किशोर सिंह जी एवं उनकी धर्मपत्नी ने भाग लिया अतिथि के रूप में पाँनब्रोकर एसोसिएशन तमिलनाडु प्रदेश संगठन के युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव श्री रमेश भायल राजस्थान से पधारे हुए श्री भीकाराम गहलोत ,श्री तिलोक राम बर्फा श्रीमती फेफी देवी परिहार,श्रीमती अन्नकी देवी राठौङ ने मंच की शोभा को बढ़ाया तथा समाज के कार्यकारिणी समिति एवं महिला मंडल समिति सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि ,विशेष अतिथि एवं समस्त अतिथियों का साफा, शॉल ,पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके यथोचित स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा राम विहार लेआउट प्लान ( जैतारण जिला पाली राजस्थान) का विमोचन किया तथा विशेष अतिथि श्रीमान मदन किशोर सिंह जी डीआईजी साहब ने इस अवसर पर समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बाल कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं राजस्थानी संस्कृति एवं परंपरा का निर्वहन करते हुए सुंदर झांकियां प्रस्तुत की महिला मंडल की वर्तमान समिति को ससम्मान विदाई दी गई एवं नवनिर्वाचित महिला मंडल समिति समिति को सामूहिक रूप से श्री आई माताजी की अखंड ज्योति के साक्षी में शपथ दिलाई गई समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों ने आई माताजी के दर्शन के लाभ के साथ साथ स्वादिष्ट भोजन प्रसादी का भी आनंद लिया इस कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सलाहकार हरजीराम काग वर्तमान कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष आशाराम गहलोत उपाध्यक्ष मल्लाराम पंवार ,भोलाराम पंवार सचिव भूराराम परिहार, सह सचिव जगदीश काग कोषाध्यक्ष हरीराम परिहारिया, खेल मंत्री कालूराम राठौड़ ,सलाहकार सदस्यों के रूप में राजूराम परिहार ,चेलाराम काग,बगदाराम परिहार एवं मिडिया प्रभारी भीकाराम काग तथा महिला मंडल समिति के वर्तमान अध्यक्ष तीजा देवी गहलोत उपाध्यक्ष प्यारी देवी मुलेवा सचिव भारती परिहारिया सह सचिव रेखा देवी सोलंकी कोषाध्यक्ष पूजा काग नव निर्वाचित महिला मंडल सदस्यों के रूप में अध्यक्षा पारी देवी काग उपाध्यक्ष संतोष देवी परिहार एवं गंगा देवी काग सचिव भारती परिहारिया सह सचिव जमुना देवी बर्फा कोषाध्यक्ष संगीता देवी गहलोत सहकोषाध्यक्षा रेखा देवी मुलेवा सांस्कृतिक मंत्री सुशीला देवी काग एवं गणकी देवी राठौङ सलाहकार सदस्यों के रूप में पतासी देवी परिहार ,लीला देवी मुलेवा मीडिया प्रभारी विमला देवी चोयल तथा समाज की तीनों समितियों यथा कार्यकारिणी समिति वर्तमान महिला मंडल समिति एवं नवनिर्वाचित महिला मंडल समिति के समस्त क्षेत्रीय सदस्यों एवं सदस्याएं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के भाग लिया।