अनाथ बच्चों के संग मनाया बेटे का जन्मदिन बांटी खुशी।
हैदराबाद | बच्चों के जन्मदिन के मौके पर होटलों में फिजूलखर्ची करने की बजाय समाजसेवी विजय गेहलोत ने अपने बेटे आदित्य का जन्मदिन आज मंगलवार को हैदराबाद शहर के ग्राम टैकुलासोमराम मंडल वलिगोंडा जिला यदादरी भोनगिरी के “श्री साधना सेवा समिति अनाथ आश्रम” के बच्चों के साथ मनाकर समाज में एक नया संदेश दिया । इनके इस नेक काम से हर तरफ इनकी चर्चा है। समाज द्वारा उपेक्षित बच्चे अपने बीच यह आयोजन देख काफी खुश नजर आए। दोपहर बाद विजय गेहलोत अपने बेटे आदित्य और परिवार के साथ अनाथालय पहुंचे और अनाथ बच्चों संग बेटे आदित्य का जन्मदिन मनाया। अनाथ आश्रम के बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की व राशन सामग्री किराणा सामान दिया ।समाजसेवी विजय गेहलोत ने कहा कि अनाथ बच्चे स्नेह के पात्र हैं, इनकी मदद करना सभी की जिम्मेदारी है। समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर उपेक्षित इन मासूमों की मदद करनी होगी, जिससे कि यह अपने दु:खों को भूलकर अपना जीवन खुशी से जी सकें। अनाथ बच्चों की जिंदगी में भी खुशियां हों और वो भी अपनी जिंदगी का हर पल खुशी से मनाएं। अनाथ आश्रम के प्रबंधक ने भी आदित्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और नन्हें अनाथ बच्चों के साथ अपने जन्मदिन की खुशियां बांटने के लिए उनका व समाजसेवी विजय गेहलोत का धन्यवाद किया।