इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट इंदौर का “वार्षिक सम्मेलन” सम्पन्न

 

मध्यप्रदेश/इंदौर । इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट इंदौर की गठित नवीन कार्यकारिणी का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर ट्रस्ट के तत्वावधान में दिनांक 8 नवम्बर 2020 रविवार को एक “वार्षिक सम्मेलन”एवं ट्रस्ट की “साधारण सभा” की बैठक का आयोजन स्वामी प्रीतमदास सभागृह में किया गया। इस सम्मेलन हेतु सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के स्वजाति बंधुओं को आमंत्रण-पत्र भेजे गये। पूरे प्रदेश से अतिथि स्वरूप चौधरी, जमादारी, मुकाती, कोटवाल एवं सकल पंचों के साथ ही बड़ी संख्या में समाज के सक्रिय, जागरूक एवं जिम्मेदार सामाज सेवियों एवं अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रांतीय, जिला एवं तहसील के पदाधिकारी गण निर्धारित समयानुसार उपस्थित हुए। सुबह के स्वल्पहार के पश्चात इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट की इंदौर टीम द्वारा इंदौर-राऊ बाय पास पर स्थित समाज के भूखंड पर पहुँच कर मौका मुआयना करवाया गया। वहाँ से बाय पास मेन हाईवे पर स्थित एवं खंडवा रोड स्थित अन्य ज़मीनों का मौका मुआयना भी करवाया गया। तत्पश्चात् स्वामी प्रीतमदास सभागृह में श्रीआई माता जी के पावन चित्र पर माल्यार्पण कर, चरण कमलों की वंदना की गई और दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चन की गई। ततपशचात उपस्थित सभी अतिथियों एवं आमंत्रित आगंतुक स्वजाति बंधुओं का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार के पश्चात इस वार्षिक सम्मेलन में विचार मंथन का कार्यक्रम शुरू हुआ।

इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भगवान जी लछेटा CA द्वारा बताया गया कि सीरवी समाज के सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक उन्नयन के अपने पुनीत उद्देश्यों के साथ इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट का गठन किया गया था। ट्रस्ट के सक्रिय, समर्पित, प्रतिबद्ध एवं निष्ठावान कार्यकर्ता समाज के प्रति सकारात्मक सोच के साथ समाज के विकास के कार्य निरंतर कर रहें हैं, इस हेतु समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों एवं दानदाताओं द्वारा निरंतर सहयोग व मार्गदर्शन भी हमें प्राप्त हो रहा है। इसी दिशा में कार्य करते हुए एक भूखण्ड 2012 में इंदौर राऊ बाय पास पर ट्रस्ट द्वारा क्रय किया गया था। चूंकि इस भूखंड को क्रय का मुख्य उद्देश्य इसे शिक्षा प्रकल्प के रूप में विकसित करने का था परंतु इंदौर शहर से बहुत दूर होने, उस क्षेत्र में विकास नहीं के बराबर होने, आवागमन के साधनों के अभाव व सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त नहीं होने की वजह से इस भूखंड पर कोई भी निर्माण कार्य समाज हित में नहीं होने की वजह से उक्त भूखण्ड को विक्रय कर इसके स्थान पर शहर के मध्य में नवीन भूखंड क्रय कर उस पर विकास के कार्य सम्पन्न करने हेतु ट्रस्ट द्वारा लिए गए निर्णय से अवगत करवा कर उपस्थित समाज बंधुओं की इस संबंध में राय ली गयी।

उपस्थित स्वजनों ने मंच पर आकर अपने अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि
वर्तमान परिस्थितियों में
समाज की विभिन्न गतिविधियों एवं समाज के समक्ष आ रही चुनोतियों ख़ासकर शैक्षणिक चुनोतियों के मद्देनजर इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट के पास इंदौर राऊ बाय-पास रोड़ पर समाज का जो भूखंड है, वह शहर से बहुत दूर होने, सुरक्षा एवं ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से भी उपयुक्त नहीं होने की वजह से इसे विक्रय कर इसके स्थान पर शहर के मध्य में जो ज़मीने देखी या और भी कोई ज़मीन जो ज्यादा बढ़िया व उपयुक्त हो को क्रय करने हेतु उपस्थित शत प्रतिशत सदस्यों ने अपनी सहमती दी। इस कार्य हेतु *12 सदस्यीय एक दल* का गठन भी किया गया। इस दल को समाज की जमीन विक्रय करने एवं नवीन जमीन को क्रय करने हेतु प्राधिकृत भी किया गया। इस दल में जिन जिन सदस्यों को रखा गया उनके नाम पढ़ कर समाज बंधुओं के समक्ष सुनाए गये, जिस पर उपस्थित सभी स्वजनों ने अपनी सहमति प्रदान की।
ट्रस्ट के नियमों में समयानुरूप बदलाव की भी उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति दी।
साथ ही समाज के विद्वानों द्वारा ट्रस्ट के हर निर्णय में ट्रस्ट को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए इस कार्य को कैसे आगे बढ़ाएं इस हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझावों को मंच के माध्यम से रखा, एवं ट्रस्ट कार्यकारिणी की ऊर्जस्वी टीम को समाजहित में उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य हेतु हर सहयोग के भरोसे के साथ अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।

इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में:-
अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश जी मुकाती (व्हीआईपी), पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहर लाल जी मुकाती, संरक्षक श्री मोहन जी भायल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री कालूराम जी लछेटा, प्रांतीय उपाध्यक्ष केसार सिंह जी हम्मड़, धार जिला अध्यक्ष श्री टीकमजी पंवार , बड़वानी जिला अध्यक्ष श्री दिनेश जी चौधरी, मालवा परगना अध्यक्ष श्री भारत लाल जी परमार, महानगर परगना अध्यक्ष श्री भगवान जी काग, बड़वानी जिला महासचिव श्री गोविन्द जी भायल, उपाध्यक्ष श्री हरिराम जी राठौर , महानगर महासचिव श्री अमित जी परिहार, झाबुआ जिला महासचिव श्री ओमजी चोयल , देवास जिला कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र जी परिहार, कुक्षी तहसील अध्यक्ष श्री विक्रम जी चोयल, महासचिव श्री हीरालाल लाल जी हम्मड़, उज्जैन ट्रस्ट उपाध्यक्ष श्री हरी सिंह जी पटेल, पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश जी परमार, समाज सेवी श्री गिरधारी लाल जी हम्मड़, संपादक सिर्वी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम श्री अशोक जी राठौर, इंदौर ट्रस्ट संरक्षक श्री लक्ष्मीनारायण जी काग, ट्रस्ट संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश जी काग, ट्रस्ट संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मण जी बर्फा उपस्थित थे।*

सभी अतिथियों ने ट्रस्ट के द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए हर तरह से सहयोग का भरोसा दिया।

इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट की वर्तमान कारकारिणी के ऊर्जावान सदस्य इस दौरान उपस्थित थे। सभी ने आगंतुक सभी सामाजिक बंधुओं को ह्रदय से धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट के सचिव श्री हेमन्त जी गेहलोत ने किया। एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री संजय जी चोयल ने आभार व्यक्त किया।

इस प्रकार इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट इंदौर (म प्र) की विस्तृत कार्ययोजना को मूर्त रूप देने एवं ट्रस्ट के सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के इस महाअभियान को शुरू करने हेतु आयोजित यह “वार्षिक सम्मेलन” सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Recent Posts