जय मां आईजी री साथियों।
*।। 🙏🏽अपील 🙏🏽।।*
*समाज का छात्रावास समाज की एकता का प्रतिक।*
चिड़ी चौच भर ले गई, नदी न घटिया नीर।
दान किए धन ना घटे, कह गए संत कबीर
भाईयों, इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए समाज ने उदयपुर सिरवी छात्रावास हेतु *52300 वर्ग* फीट भूखंड आप सब के सहयोग से खरीद कर चारों तरफ बाउंड्री निर्माण का कार्य पूरा कर लिया हैं एवं 40 कमरों की घोषणा भी हो चुकी हैं। अब छात्रावास के निर्माण का कार्य जल्दी ही शुरु हाेने वाला है।
कोरोना महामारी की वजह से आप सभी से सम्पर्क करने मे देरी हो सकती हैं। अतः समाजसेवी भामाशाहाे व शिक्षा प्रेमी भाईयाे से करबध्द निवेदन है कि कोई भी सामाजिक बन्धु उदयपुर छात्रावास हेतु सहयोग व योगदान देना चाहते हैं वे वाट्सएप पर या मोबाईल से सम्पर्क कर भी अपनी घोषणा कर सकते हैं एवं आनलाईन राशि भी जमा करवा सकते हैं।
आशा है, आप सभी के तन, मन व धन से सहयाेग से समाज की यह बहुप्रतीक्षित व बहुचर्चित याेजना जल्द ही पुरी हाे सके व यहाँ पढ रहे *समाज के 300-400 जरूरतमंद छात्रो* को इसका लाभ मिल सके।
आप निम्नानुसार घोषणाओं का लाभ ले सकते है।
*आजीवन सदस्य=21000 (ईक्कीस हजार मात्र)*
*हॉल मे माता पिता की फाेटाे लगवाने हेतु सहयाेग राशि। 100000 (1लाख मात्र)*
*ट्युबवेल मय पम्प सेट 151000 (1 लाख इक्यावन हजार मात्र)*
*छात्र कक्ष -300000 (3 लाख मात्र) (40 कमरों की घोषणा हो चुकी हैं)*
*डाइनिंग हॉल -1500000 (15 लाख मात्र)*
*मिटिंग हॉल -1500000 (15लाख मात्र)*
*छात्रावास में आई माताजी का मन्दिर। -751000 (7 लाख इक्यावन हजार मात्र)*
*छात्रावास किचन मय स्टाेर -751000 (7 लाख इक्यावन हजार मात्र)*
*वार्डन रुम मय किचन व लेट बाथ। -751000 (7 लाख इक्यावन हजार मात्र)*
*छात्रावास का भव्य मुख्य द्वार -2100000 (21लाख मात्र)*
किसी भी तरह की जानकारी व सहयाेग हेतु सम्पर्क करेः
*श्रीमान रामलालजी सैणचा, गांधीधाम, अध्यक्ष* 9426217172
*श्रीमान खीवराजजी परमार, पुने उपाध्यक्ष* 9423002856
*श्रीमान धन्नारामजी गेहलोत, मुम्बई काेषाध्यक्ष* 9322267576
*दाैलाराम सोलंकी, उदयपुर, सचिव* 9460082959
*सीरवी शिक्षण संस्था, उदयपुर* ( राज. ) का बैंक खाते का विवरण
SEERVE SHIKSHAN SANSTHA
*Account No. 61214868765*
BANK – State Bank of India
IFSC- SBIN0015664
Branch- (15664)- NEW PANVEL ( WEST )
Dist.- RAIGAD – 410206
दोस्तों शिक्षित व संगठित समाज के लिए समाज के हर बंधु को कहीं न कहीं अपनी भागीदारी या जवाबदेही समाज के प्रति सुनिश्चित करनी ही होगी, तभी समाज का विकास संभव है।
*आप सब से सहयोग की अपील के साथ*
दौलाराम सोलंकी, धणा, उदयपुर, सचिव